अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकी संगठन ISIS को अल्टीमेटम दिया है. ट्रंप ने चेतावनी दी है कि जल्द ही ISIS का खात्मा कर दिया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस संबंध में ट्वीट किया. अपने ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, ”इस्लामिक स्टेट भाग रहा है. जल्द ही सीरिया और इराक से आईएसआईएस का सफाया कर दिया जाएगा.”
मोसुल से ISIS का हो चुका सफायाअमेरिकी राष्ट्रपति का ये बयान उस वक्त आया है, जब हाल ही में इराकी सेना ने मोसुल से आईएसआईएस के आतंकियों को नेस्तनाबूद करने का दावा किया है.
मोसुल पर तीन साल से कब्जा किए हुए ISIS के खिलाफ इराकी सेना अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की मदद से लड़ाई लड़ रही थी. नौ महीनों की लड़ाई के बाद इराक सरकार ने मोसुल पर जीत पाने की ऐलान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोसुल से आईएसआईएस के सफाए पर इराक को बधाई भी दी है.