रतलाम। धोलावाड़ में पिछले साल शुरू हुए ईको टूरिज्म को टूरिस्टों के लिए और बेहतर सुविधा वाला बनाया जाएगा। ईको टूरिज्म में भागीदारी करने आने वाले टूरिस्टों को आरओ का शुद्ध पानी मिलेगा। इसके साथ ही यहां आने वाले टूरिस्ट की सुविधा के लिए कुछ और सुविधाएं मुहैयाल कराई जाएगी जिससे वे सहज तरीके से ज्यादा से ज्यादा सहभागिता कर सके।

ईको टूरिज्म पार्क का निरीक्षण
इसी को लेकर कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने गुरुवार को धोलावाड़ ईको टूरिज्म पार्क का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि जरुरत पडऩे पर एमपी टूरिज्म बोर्ड भोपाल से विशेषज्ञों के दल को भी बुलाया जाएगा। कलेक्टर ने टूरिज्म पार्क के विभिन्न स्पॉट का भी अवलोकन किया।

ईरिक्शा चालकों से की चर्चा
कलेक्टर ने पार्क में पार्किग, टिकट काउंटर, ईरिक्क्षा, किचन एवं केंटिन व्यवस्थाओं के साथ ही एलीफेंट बेक क्षेत्र में घुम कर एक-एक स्थान का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि धोलावाड़ में प्रबंधों को और अधिक पुख्ता बनाए जाने की जरुरत है। एमपी टूरिज्म बोर्ड भोपाल से विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कार्ययोजना तैयार की जाकर उन्हें अमलीजामा पहनाया जाएगा। वर्तमान में संचालित गतिविधियों में उपयोग में आने वाली सामग्री की नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत एवं सफाई के भी निर्देश दिए।

ईरिक्क्षा चालक से की पड़ताल
कलेक्टर सुन्द्रियाल ने धोलावाड़ भ्रमण के दौरान ईरिक्क्षा चालक से बातचीत कर उसे प्रतिदिन और सप्ताहान में पर्यटकईं से होने वाली आय की पड़ताल की। कलेक्टर ने बताया कि समिति के सदस्यों को आवश्यक प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एचके मालवीय को अनुपयोगी सामग्री को नीलाम करने और ईको टूरिज्म पार्क की भूमि के बारे में समग्र जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश एसडीएम सैलाना अनिल भाना को दिए।