नवग्रहों में शनि एकमात्र ऐसे ग्रह हैं, जिनसे लोग भय खाते हैं। तभी तो शनिवार की सुबह गली मोहल्ले और चौराहों पर शनि के नाम का दान मांगने वाले बहुत सारे याचक मिल जाते हैं। शाम को शनि मंदिर के बाहर शनि दर्शन के लिए लंबी कतारें देखने को मिलती हैं। हर व्यक्ति की कोशिश होती है, शनिदेवी अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। कुछ ऐसे काम हैं जो शनिदेव को नहीं भाते, शनिवार को उन कामों को करने से बचें।
शनिवार को न करें ये काम
- लोहा और उससे बनी कोई भी वस्तु न खरीदें।
- नमक न खरीदें, अन्यथा कंगाली कभी पीछा नहीं छोड़ेगी।
- सरसों का तेल, लकड़ी और काली उड़द का दान करने से शनि प्रसन्न होते हैं लेकिन उसे खरीद कर घर लाने से नाराज होते हैं।
- काले रंग के फुटवियर।
- शिक्षण क्षेत्र से जुड़ी सामग्री जैसे कागज, पेन और इंक पॉट आदि न खरीदें।
- दूध न पीएं।
- रतिक्रीड़ा में संलिप्त न हों।
- मांस मदिरा का सेवन न करें।
- दाड़ी व बाल न कटवाएं।
- शनिदेव के दर्शन करते समय उनकी आंखों को न देखें।
- दक्षिण, पश्चिम व दक्षिण-पश्चिम दिशा की यात्रा न करें।