प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा है कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में गोरक्षा की भावना है लेकिन इसके नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह जानकारी बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने मीडिया को दी। बैठक में पीएम मोदी ने जीएसटी लागू करने में सभी दलों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी ने कहा, गो रक्षा के नाम पर कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राज्यों से सख्त कार्रवाई करने को कहा है। गौ रक्षा से जुड़े घटनाक्रम को राजनीतिक या साम्प्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए, राष्ट्र को इससे कोई लाभ नहीं होगा। ऐसी व्यापक मान्यता है कि गाय हमारी माता जैसी है लेकिन यह किसी को कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं देता है।