क्या भारत में हिन्दू-मुस्लिम दंगे कराना चाहता है पाक-शिवसेना

0

मुंबईः गौरक्षा के नाम पर लगातार हो रही हिंसा पर सवाल खड़े करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने पूछा, यह गौरक्षक कौन हैं जो लोगों की जान ले रहे हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर सवाल करने लगे हैं। क्या पाकिस्तान एक बार फिर भारत में हिन्दू-मुस्लिम दंगा कराना चाहता है? शिवसेना ने सामना में छपे एक अार्टिकल में भी कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि भारत धर्म के नाम पर बंट जाए। इसमें अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का जिक्र करते हुए पूछा गया कि उस समय “कथित गौरक्षक” कहां थे जब निर्दोष लोगों को मारा जा रहा था। जिस ड्राइवर ने कई लोगों की जान बचाई वह खुद भी मुस्लिम था।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में गौरक्षा की तुलना ‘बिजनेस’ से की। इसमें कहा गया कि ये लोग पीएम मोदी के लगातार निर्देशों और अनुरोध के बाद भी अपनी दुकान बंद नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं, शिवसेना ने इस बात पर भी निशाना साधा कि किस तरह कई भाजपा शासित राज्यों में ही बीफ पर बैन नहीं है, जबकि अन्य में लगा है।