सरकार ने 8 रुपए किलो प्याज खरीदा और फिर व्यापारियों को 2.04 से 3.96 रुपए में बेच दिया। नीलामी के बाद ये अभी तक मंडी के शेड में रखा है। शेड खाली नहीं होने से नीलामी में दिक्कत आ रही है। अब यह स्थिति हो गई है प्याज सड़ तो गया लेकिन यह उगने भी लगा है। यह कब हटेगा इसका किसी के पास जवाब नहीं है।
प्याज की नीलामी प्रशासन ने एक सप्ताह पहले की थी। इसके बाद व्यापारी को माल उठाना था लेकिन माल उठाना तो दूर व्यापारी इसकी छंटाई में जुटा है। छंटाई कर अच्छा प्याज लोड कर ले जा रहा है और सड़ा प्याज मंडी में ही छोड़ रहा है। इससे अब यह प्रशासन के लिए परेशानी बन जाएगा और सारा प्याज प्रशासन को उठाना पड़ेगा।
अब कार्रवाई की जाएगी
मंडी सचिव एम. एल. बारसे ने बताया नोटिस जारी कर प्याज उठाने का बोला है। इसके बाद भी यदि व्यापारी प्याज नहीं उठाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।