रतलाम। एसपी अमित सिंह ने शनिवार दोपहर एकाएक आरटीओ कार्यालय में दबिश दी। वे एएसपी और अमले के साथ यहां पहुंचे थे। अचानक हुई इस कार्रवाई से आरटीओ कार्यालय में खासी हलचल हो गई, अक्सर यहां टहलने वाले एजेंट भाग खड़े हुए। एक एजेंट के पास से पुलिस टीम ने नए वाहनो के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस जब्त किए है।
कार्रवाई दोपहर करीब 2.30 बजे हुई। एसपी अमित सिंह को सूचना मिली थी कि आरटीओ कार्यालय में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनाने में अनिमितता की जा रही है। इसी सूचना के बाद वे एएसपी गोपाल खांडेल व अन्य अधिकारियों को साथ लेकर आरटीओ कार्यालय पहुंच गए और जांच शुरू की। औद्योगिक थाना क्षेत्र के टीआई राजेश चौहान को भी दल के साथ यहां बुला लिया गया। पुलिस टीम ने आरटीओ कार्यालय के सामने दुकान से सांवरिया बापू नामक एजेंट के पास से नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस जब्त किए है। जांच अधिकारी राजेश चौहान के अनुसार फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि ये दस्तावेज एजेंट तक कैसे पहुंचे। गौरतलब है कि आरटीओ कार्यालय में फिलहाल कोई अधिकारी नहीं है। मंदसौर आरटीओ संतोष मालवीय के पास रतलाम का चार्ज था लेकिन वे भी ट्रांसफर के बाद उज्जैन ज्वाइन कर चुके है। रतलाम में पदस्थ की गई आरटीओ जया वासवा भी सोमवार को ज्वाइन करेंगी।