पार्ट टाइम BTech प्रोग्राम में लेना चाहते हैं एडमिशन, तो करें आवेदन

0

Cochin University of Science and Technology ने पार्ट टाइम BTech programme के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह 4 अगस्त से पहले कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है.

योग्यता
उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक हो.

चुनाव प्रकिया
इंजीनियरिंग डिप्लोमा में आपका कैसा प्रर्दशन रहा है, उसके आधार पर चुनाव किया जाएगा.

एप्लीकेशन फीस

जनरल केटेगरी के लिए:1,000 रुपये

SC/ST candidates: 500 रुपये

CUSAT payable at SBI Ernakulam के फेवर में डिमांड ड्राफ्ट के जरिए फीस दी जा सकेगी.

कोर्स की जानकारी
Part time B.Tech. programme कोर्स को तीन स्ट्रीम हैं: Chemical engineering, Civil engineering, और Mechanical engineering. ये उन स्टूडेंट्स के लिए शानदार मौका है जो इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री चाहते हैं.

अधिक जानकारी के लिए आॅफिशियल वेबसाइट http://www.cusat.ac.in/ पर लॉगइन करें.