इमालवा – आज सुबह भारत और बांग्लादेश भूकंप के झटकों से हिल गए। भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुबह 5.2 तीव्रता वाला भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया, जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गई और लोग अपने घरों से बाहर आकर खड़े हो गए।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह सात बजकर एक मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है।
भूकंप का केंद्र 24.8 डिग्री उत्तर अक्षांश और 92.2 पूर्व देशांतर में स्थित था।भूकंप की वजह से किसी भी इलाके में जान-माल को किसी तरह का नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कहीं इन भूकंप के झटकों ने नुकसान जरूर किया होगा।भारत में भूकंप के झटके पिछले कुछ समय से ज्यादा ही महसूस किए जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही राजस्थान में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। मौसम वैज्ञानिक भूकंप के झटकों की वजह लगातार हो रही प्राकृति से छेड़छाड़ को बताते हैं।