‘देश का नेता कैसा हो, नरेंद्र मोदी जैसा हो…’

0

इमालवा –  नई दिल्‍ली | भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान नरेंद्र मोदी के जयकारों से देश की राजधानी का तालकटोरा स्टेडियम शनिवार को गूंज उठा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की, तो केंद्र की यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि भ्रष्‍टाचार ही कांग्रेस को खा जाएगा। गुजरात विधानसभा चुनावों में मिली जीत का विशेष तौर पर जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि गुजरात में मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार जीत पर हम सभी को सुखद अनुभूति हुई है। उनके विकास मॉडल और सुशासन की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। गुजरात के बीजेपी कार्यकर्ताओं का मैं शुक्रिया अदा करता हूं।

राजनाथ इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने मोदी को मंच पर बुलाकर माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने अटल और आडवाणी की भी तारीफ की। राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के सामने कठिन चुनौतियां हैं। देवतुल्य समर्पित कार्यकर्ताओं के समर्थन से विजय प्राप्त करूंगा। देवतुल्य कार्यकर्ताओं का शीश झुकाकर स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं। मैं चाहता था गडकरी अध्यक्ष बने रहें। बीजेपी आपके साथ खड़ी रहेगी। पार्टी के आधार का विस्तार किया है। राजनाथ सिंह ने नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की।

देश की राजधानी में मौजूद तालकटोरा स्टेडियम में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक जारी है। राजनाथ सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की यह पहली बैठक है। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद में देश की स्थिति, मौजूदा राजनीति और बीजेपी की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है। हुसैन के मुताबिक राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पार्लियामेंटरी बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के गठन का औपचारिक अधिकार दिया जाएगा। इसके बाद राजनाथ इनका गठन करेंगे।

नरेंद्र मोदी के बारे में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी देश की जरुरत हैं। लेकिन जहां तक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मोदी के नाम को आगे करने की बात है तो यह निर्णय पार्लियामेंटरी बोर्ड करेगा। हुसैन ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस एफडीआई के बल पर देश की हालत सुधारना चाहती है लेकिन हम बिना एफडीआई के देश को अच्छी स्थिति में ला सकते हैं। देश को बीजेपी से बहुत उम्मीदें हैं। 

 
दूसरी तरफ, तालकटोरा स्टेडियम के बाहर लगी होर्डिंग्स में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं होने की वजह से कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई। उनका कहना था कि पार्टी के चर्चित नेता की तस्वीर होर्डिंग में जरूर होनी चाहिए थी।

 

इस संबंध में बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि होर्डिंग्स में किसी भी मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लगाई गई है। इसलिए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी नहीं लगी है। तालकटोरा स्टेडियम में लगे पोस्टर बैनर में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के अलावा दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं की तस्वीरें नजर आ रही हैं।