प्राइवेट या सरकारी नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया अहम् होती है। इंटरव्यू में आपकी छवि ही आपको जॉब दिलाने में सहायक साबित होती है। जब भी आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं तो यह ध्यान रखें कि कुछ ऐसे सवाल होते हैं जो लगभग हर इंटरव्यू में किए ही जाते हैं। उसकी वजह यह है कि हर क्षेत्र में काम करने की अपनी मनोवृत्ति होती है। यदि आप भी अपना दिमाग उसी दिशा में चलाएं तो निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी।
कभी ना करें ये गलती:
१. ऐसे शब्दों एवं विचारों को प्रकट न करें, जो विषय से बिलकुल अलग हों।
२.स्वर में नम्रता का भाव हो,न कि उत्तेजना अथवा अस्पष्टता।
३. विचारों को अनावश्यक रूप से दूसरों पर न थोपें।
४. जो भी बोलें, स्पष्ट रूप से व्यक्त करें।
५.सामने वाले की आंखों-से-आंखें मिलाकर बात करें।
६. ध्यान रहे-आंखें मटकाना विषय से भटकना है।
७.दूसरे की बात को बीच में न काटें. पहले उसे अपनी बात पूरी करने दें, तभी बोलें।
८. सुनने और बोलने से सन्तुलन रखें।
९.किसी की बात से असहमति की दशा में कभी क्रोधित या उत्तेजित न हों।
१०. अपनी अंगूठी उताराना और फिर पहनना, कंधे उचकाना आदि जैसी अवांछनीय हरकतों से दूर रहें।
११. बातचीत के समय इधर.उधर न झांकें।