धामनोद में बुधवार शाम करीब 5.50 बजे पुलिस ने दबिश देकर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पाटीदार धर्मशाला के पास भैंसासुरी माताजी मंदिर के ओटले पर जुआ खेल रहे आरोपियों के पास से 47,100 रुपए जब्त हुए। गिरफ्तार जुआरियों में धामनोद के पार्षद देवीलाल पाटीदार का बेटा ओमप्रकाश भी शामिल है।
सैलाना टीआई माधवसिंह ठाकुर ने बताया सूचना मिलने पर पीएसआई मुकेश तस्तिया, एएसआई शिवनाथसिंह, आरक्षक शोभाराम शर्मा, चंद्र मार्को, मनोहर नागदा, उमेश प्रजापत, शौकीन धाकड़ तथा इमरान को साथ लेकर दबिश दी। आरोपी धामनोद निवासी मोहनलाल पिता धन्नालाल पाटीदार (48), छगनलाल पिता भागीरथ पाटीदार (51), गोपाल पिता देवराम पाटीदार (33), श्यामलाल पिता बाबूलाल पाटीदार (51), मदनलाल पिता भरतलाल पाटीदार (44), कमलेश पिता बालाराम पाटीदार (35), कृष्णचंद पिता नंदराम पाटीदार (40), जगदीश भेरूलाल पाटीदार (54), दिनेश सत्यनारायण पाटीदार (42), भगवतीलाल राजाराम पाटीदार (54), राकेश पिता नारायण पाटीदार (35), ओमप्रकाश पिता देवीलाल पाटीदार (27), लक्ष्मीनारायण पिता मांगीलाल पाटीदार (49), दशरथ पिता माणकलाल पाटीदार (43) को गिरफ्तार कर सैलाना थाने में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।