‘शूटआउट एट वडाला’ में मुश्किल था मान्या सुर्वे का किरदार: जॉन

0

बालीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि उनके लिए फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में गैंगस्टर मान्या सुर्वे का किरदार निभाना काफी मुश्किल था।40 वर्षीय जॉन ने कहा कि उनकी टीम ने मान्या का किरदार समझने और उस दौर की जानकारी हासिल करने के लिए एक जाने माने क्राइम रिपोर्टर की मदद ली जिन्होंने करीब दो दशकों तक मुंबई माफिया को कवर किया है।अभिनेता और निर्माता जॉन… 'शूटआउट एट वडाला' में मुश्किल था मान्या सुर्वे का किरदार: जॉन

बालीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि उनके लिए फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में गैंगस्टर मान्या सुर्वे का किरदार निभाना काफी मुश्किल था।40 वर्षीय जॉन ने कहा कि उनकी टीम ने मान्या का किरदार समझने और उस दौर की जानकारी हासिल करने के लिए एक जाने माने क्राइम रिपोर्टर की मदद ली जिन्होंने करीब दो दशकों तक मुंबई माफिया को कवर किया है।अभिनेता और निर्माता जॉन ने कहा, मान्या अब जीवित नहीं है। यह मुंबई में मुठभेड़ का पहला मामला था। मान्या का किरदार बहुत दिलचस्प है। वह महाराष्ट्र का एक सामान्य लड़का था जो इंजीनियर बनना चाहता था, लेकिन वह अंडरवल्र्ड की दलदल में फंस गया।जॉन ने बताया, हमारे पास मान्या की कुछ फोटो हैं। हमने इस किरदार को समझने के लिए एक जाने माने पत्रकार की भी मदद ली। इस फिल्म के निर्माण के लिए निर्देशक संजय गुप्ता ने काफी शोध किया है।गौरतलब है जॉन आगामी फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में एक सैन्य अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ रॉकस्टार स्टारर नरगिस फाकरी भी काम कर रही हैं।बकौल जॉन,  एक अभिनेता के तौर पर मैं अब परिपक्व हो गया हूं। मैंने फिल्मों में विविधतापूर्ण भूमिकाएं निभाईं हैं।मैं रेस 2, आई मी और मैं और शूटआउट एट वडाला में एक समय पर अलग अलग तीन तरह की भूमिकाएं निभा रहा हूं।उन्होंने आगे कहा, मद्रास कैफे एक बडी फिल्म है और इसकी शूटिंग लंदन, सिंगापुर, कुआलालम्पुर, कोलंबो से लेकर कोच्चि और दिल्ली जैसी आठ जगहों पर हुई है। मैं फिल्म में सैन्य अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं।