लड़की और लड़के दोनों की जिंदगी में शादी के बाद बहुत से परिवर्तन आते है। इससे पहले तो वे चाहे हर रोज रात को देर से घर आएं तो चल जाता है लेकिन शादी के बाद पति के देर से घर आने की आदत को कोई पत्नी बर्दाश्त नहीं कर पाती। कभी ऑफिस के काम के कारण और कभी दोस्तों के साथ पार्टी के चक्कर में मर्दों को घर आने में देर हो जाती है।

पत्नी करें ये उपाय:

पति जब रात को देर से घर आता है तो झगड़ा करने की जगह पति से लेट घर आने का कारण पूछें और उन्हें प्यार से समझाएं।

पति रोजाना देर से घर आने लगे तो उन्हें जिम्मेदारियों का एहसास दिलाएं। उन्हें यह बात समझाएं कि जितना समय वे अपने दोस्तों के साथ बिताते हैं वह समय वे अपने बच्चों और परिवार के साथ बिताएं।

पति जब दोस्तों को अपने परिवार से ज्यादा अहमियत देने लगे तो उसे प्यार से समझाएं। उन्हें इस बात का एहसास दिलाएं कि जहां परिवार काम आएगा वहां दोस्त भी साथ नहीं देते। ऐसे में हर पत्नी का यह फर्ज होता है कि वे अपने पति को परिवार की अहमियत बताए।

जब प्यार से समझाने के बाद भी पति पर कोई असर न दिखाई दे तो थोड़ा गुस्सा दिखाना भी जरूरी है। हमेशा की तरह पति का रात को खाने पर इंतजार करना बंद कर दें और उतना ही बात करें जितना जरूरी हो।