मुख्यमंत्री के अपर सचिव श्री चन्द्रशेखर बोरकर ने आज धार जिले के ग्राम चिखल्दा पहुँचकर उपवास पर बैठी सुश्री मेधा पाटकर को उनके स्वास्थ्य के प्रति मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की चिंता से अवगत करवाया। श्री बोरकर के साथ इन्दौर के संभागायुक्त श्री संजय दुबे और राष्ट्र संत श्री भय्यू जी महाराज भी थे।

इस उच्च-स्तरीय दल ने सुश्री पाटकर को बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने नर्मदा पंचाट और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई बढ़ाने से विस्थापित होने वाले प्रदेश के लोगों के पुनर्वास की पूरी व्यवस्थाएँ की हैं। सुश्री पाटकर को बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन डूब क्षेत्र के साथियों के प्रति पूर्ण संवेदनशील है और पूरे मनोयोग से उनके सर्वांगीण विकास के लिये कार्य करने को प्रतिबद्ध है। इसके अलावा भी यदि कोई स्थानीय आवश्यकताएँ अथवा समस्याएँ हैं तो उनका भी निराकरण किया जायेगा।

सुश्री पाटकर ने सरोवर के गेट बंद न किये जाने और सरोवर में जल की ऊँचाई न बढ़ाने की बात रखी। इस पर उन्हें बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के पालन के लिये बाध्य है। यह भी बताया गया कि बाँध की ऊँचाई बढ़ाने से विस्थापित होने वाले लोगों के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 लाख 80 हजार का पैकेज स्वीकृत किया है। इसके अलावा भी प्रभावित परिवारों के विस्थापन के संबंध में उनके पुनर्वास स्थलों पर बुनियादी सुविधाएँ जुटाई गईं हैं।