मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अक्षय ने तय किया है कि वह अपनी फिल्म का प्रेस शो नहीं रखेंगे। जिसे भी फिल्म देखनी हो वो सीधे थिएटर में ही जाए और फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखें।

कहा जा रहा है कि ऐसा अक्षय ने इसलिए निर्णय लिया है ताकि दर्शको को फिल्म का रिव्यू मीडिया के माध्यम से ना मिले।

दरअसल, अक्षय कुमार सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ और शाहरुख़ खान की ‘जब हैरी मेट सेजल’ के बॉक्स ऑफिस से डर गए है। फिल्म के क्रिटिक्स और फिल्मी पत्रकारों ने इन दोनों ही फिल्मो का रिव्यू कुछ ख़ास नहीं दिया था, जिसकी वजह से दर्शक थिएटर में नहीं पहुंचे।