बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन की पोती अभी महज़ डेढ़ साल की है, लेकिन बेटी बी आराध्या इस छोटी सी उम्र में ही करोड़पतियों में शुमार हो गई है। जी हां, यह सच है। दरअसल, अमिताभ बच्चन के सुपुत्र अभिषेक और बहू एश्वर्या राय बच्चन ने आराध्या के नाम से दुबई में 54 करोड़ की संपत्ति खरीदी है। आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले आराध्या को उनके दादा बिग बी ने एक गाड…
बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन की पोती अभी महज़ डेढ़ साल की है, लेकिन बेटी बी आराध्या इस छोटी सी उम्र में ही करोड़पतियों में शुमार हो गई है। जी हां, यह सच है। दरअसल, अमिताभ बच्चन के सुपुत्र अभिषेक और बहू एश्वर्या राय बच्चन ने आराध्या के नाम से दुबई में 54 करोड़ की संपत्ति खरीदी है। आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले आराध्या को उनके दादा बिग बी ने एक गाड़ी भी गिफ्ट की थी, वह भी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्की बीएमडबलयू। तो हुई ना, आराध्या करोड़पति।फिलहाल आराध्या अपने दादू के साथ भोपाल में हैं, जहां महानायक मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा फिल्म ‘सत्याग्रह’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसा लगता है दादू बिग बी को अपनी पोती के साथ ज्यादा समय बिताने की आदत पड़ गई है। तभी आराध्या भी भोपाल में मौजूद हैं।रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं इस फिल्म में वे अन्ना हज़ारे की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म में अमिताभ के साथ अजय देवगन, करीना कपूर, और अमृता राव भी दिखेंगे।