हमेशा रिश्ते विश्वास और प्यार मोहब्बत से बनते है। लेकिन दो बहनों के बीच का प्यार शायद दुनिया में किसी के साथ नहीं हो सकता। इनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री ऐसी है कि पल में लड़ाई और दूसरे ही पल ढेर सारा प्यार। जब बहनों में से कोई भी परेशानी या मुश्किल में होता है तो दूसरी बहन उसकी हिम्मत बन जाती है।
दो बहनें ही शेयर कर सकती है ये बातें:
सेल में चलें:
बहनों का वार्डरोब अक्सर एक ही होता है। इनकी अलमारी में हमेशा कपड़ों से भरी रहती है लेकिन जब बात सेल की आती है तो दोनों आपस में सुलह करती हैं कि शाम को सेल में चलें।
अच्छी है ना ड्रैस:
लड़की घर में सारे सदस्यों से चाहे यह पूछ ले कि ड्रैस कैसी लगी लेकिन जब तक वह अपनी बहन की इस बारे में राय न ले ले, तब तक उसे तसल्ली नहीं मिलती।
खाना ले आना:
जब बहन बाहर जाती हैं तो दूसरी हमेशा उसे पीछे से आवाज देकर कहती है कि बहुत भूख लगी है। घर वापिस आते समय खाने को कुछ ले आना। ऐसा सिर्फ बहन को ही कहा जा सकता है।
मम्मी से नहीं कहना:
बहनों के बीच में गुफ्तगूं तो चलती ही रहती है। दोनों एक-दूसरे को राज छुपा कर रखने के लिए ब्लैकमेल करती रहती हैं।