फेसबुक का इस्तेमाल किया था मॉडल व एक्टर सुमित तिवारी के हत्यारे ने

0

इमालवा – नई दिल्ली | मॉडल व एक्टर सुमित तिवारी की हत्या के बहुचर्चित मामले में हत्यारे पटकथा लेखक शांतिदीप वर्मा उर्फ राकेश उर्फ रिंकू ने फेसबुक का इस्तेमाल किया था | पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जो कहानी सामने आयी उसके अनुसार रिंकू ने चार फिल्मो की स्कि्रप्ट लिखी थी | लेकिन उनमे से एक भी नहीं बिकी। तंगहाली में उसे अपने खर्च पूरे करने में भारी दिक्कत आ रही थी | परेशान हाल रिंकू ने तंगहाली से निजात पाने के लिए सुमित तिवारी का अपहरण कर फिरौती वसूलने की साजिश रच डाली।  आरोप में बहराइच से गिरफ्तार 31 वर्षीय लेखक ने पुलिस को बताया कि उसने शिकार फांसने के लिए मॉडल से घटना से महज तीन दिन पहले फेसबुक पर दोस्ती की और बड़ा एक्टर बनाने का सब्जबाग दिखाया। रिहर्सल के दौरान बंधक बनाया और फिरौती की रकम के लिए फोन करने लगा। इस दौरान सुमित के विरोध से स्थिति बिगड़ गई और उसकी हत्या कर दी। शांतिदीप ने चार फिल्मों लव इन कस्बा, संपर्क क्रांति, मोहलत और पहचान की पटकथा लिखी। इसे लेकर वह कई जगह गया, लेकिन कोई खरीदार नहीं मिला। फिल्म लेखन को जारी रखने और खुद का खर्च चलाने के लिए उसे रुपयों की सख्त आवश्यकता थी। कोई उपाय नहीं सूझा तो उसने अपहरण की पटकथा लिखनी शुरू कर दी। उसने फेसबुक पर ऐसे महत्वाकांक्षी युवक की तलाश शुरू कर दी, जो अमीर परिवार का हो और अभिनय की दुनिया में आने के लिए बेताब हो। उसकी तलाश 18 फरवरी को सुमित का प्रोफाइल देखकर खत्म हुई। फेसबुक पर दोनों की बातचीत हुई और लेखक ने उसे 19 फरवरी और 20 फरवरी को बुलाया। इस दौरान दोनों ने खुद को हाईप्रोफाइल बताया। लेखक ने सुमित को बड़ा एक्टर बनाने का सब्जबाग दिखाया और पहली मुलाकात के बाद ही सुमित का रिहर्सल शुरू हो गया। 21 फरवरी को सुमित आया तब लेखक ने फिरौती की पटकथा के अनुसार रिहर्सल कराना शुरू किया। लेखक ने उसे फंस गए रे ओबामा फिल्म का सीन दिखाते हुए उसके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। दलील यह दी कि इस तरह का सीन उसकी फिल्म में भी है। इसके बाद पटकथा का पटाक्षेप करते हुए लेखक असली रूप में आ गया। उसने कहा कि वह उसके पिता को फोन कर दो लाख की फिरौती मांगेगा। उसने साजिश रची थी कि सुमित को दो-तीन दिन ऐसे ही रखकर वह रकम वसूल लेगा। लेकिन सुमित खुद को बंधन से मुक्त करने और चीखने की कोशिश करने लगा। यह देख वह डर गया और छाती पर बैठकर उसने सुमित का गला दबा दिया था।