इमालवा – मुजफ्फरनगर । कुंडा के सीओ जिया उल हक की हत्या से पुलिस विभाग में काफी नाराजगी है। नई मंडी कोतवाली के इंस्पेक्टर विनोद सिरोही ने अपनी फेसबुक वॉल पर पुलिस का वो दर्द बयां कर दिया, जिसमें पूरा सिस्टम कटघरे में खड़ा दिखता है। वह लिखते हैं यहां सब कुछ दलाल तय करते हैं, किसे थानेदार बनाया जाए और किस बदमाश को जेल न भेजा जाए।
महकमे में इंस्पेक्टर सिरोही सर्विलांस के एक्सपर्ट माने जाते हैं। फेसबुक पर ‘क्राइम कंट्रोल मेरा भी प्रयास’ नाम से उनका एकाउंट है, जिसमें 227 फ्रैंड हैं। सोशल साइट के जरिए इंस्पेक्टर का मकसद लोगों को अपराधियों से आगाह करना है। वह अक्सर वॉल पर बताते रहते हैं कि किस गैंग की क्या मॉड्स आपरेंडी है और कहां-कहां सक्रिय हैं। अपराधियों के फोटो डालकर भी वह सचेत करते हैं। अवकाश पर चल रहे इंस्पेक्टर ने मंगलवार सुबह अपनी वॉल पर ऐसा कुछ लिख दिया कि हलचल मच गई।
कुंडा के सीओ की हत्या से आहत सिरोही ने लिखा कि सत्ता के केंद्र के आसपास ‘चाटुकारों’ की फौज रहती है। कुछ ग्राम प्रधान, घाघ ठेकेदार, दबंग और ‘विशुद्ध दलाल’ पूरे सिस्टम को कब्जे में रखे हुए हैं। वही तय करते हैं कि इलाके में कौन थानेदार रहेगा, कौन बदमाश जेल नहीं जाएगा। कौन-कौन उनके अपने आदमी हैं। हम में से काफी लोग उनकी शरण में जाकर अपना भविष्य खोजते हैं। मेरा कोई परिचय नहीं शहीद सीओ से, लेकिन पढ़ा है कि वह एक ईमानदार और सच्चे पुलिस अफसर थे।
हम देख लें कि हम में से कितने ‘मंडली’ और ‘केंद्रों’ के कृपा पात्र हैं। हम में से जो लोग ऐसे हैं, उन्हें बिल्कुल हक नहीं कि अब मगरमच्छी आंसू बहाएं। हालांकि खुद को विवादों में घिरते देख इंस्पेक्टर सिरोही ने उक्त वॉल को हटा दिया है। हालांकि इंस्पेक्टर सिरोही ने इस पोस्ट के बारे में कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है, जिसे आपत्ति हो वह न पढ़े। वैसे इसमें कुछ गलत नहीं है।