हैदराबाद टेस्‍ट: भारत की स्थिति मजबूत, पुजारा की डबल सेंचुरी

0

हैदराबाद में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में चेतेश्‍वर पुजारा ने दोहरा शतक जड़ा। पुराजा ने साबित कर दिया कि वह टेस्‍ट के लिए बेस्‍ट प्‍लेयर हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में भी उन्‍हेंने 206 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके साथ ही इस मैच में भारत भी बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। भारत ने खबर लिखे जाने तक ऑस्… हैदराबाद टेस्‍ट: भारत की स्थिति मजबूत, पुजारा की डबल सेंचुरी

हैदराबाद में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट मैच में चेतेश्‍वर पुजारा ने दोहरा शतक जड़ा। पुराजा ने साबित कर दिया कि वह टेस्‍ट के लिए बेस्‍ट प्‍लेयर हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में भी उन्‍हेंने 206 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके साथ ही इस मैच में भारत भी बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। भारत ने खबर लिखे जाने तक ऑस्‍ट्रेलिया पर 221 रनों की लीड बना ली थी।हैदराबाद में 204 रन बनाने के साथ ही राजकोट में जन्‍मे चेतेश्‍वर अरविंद पुजारा ने टेस्ट मैचों में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इससे पहले पुजारा ने नवंबर 2012 में अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 206 रन बनाए थे।हैदराबाद की 204 रनों की बेहतरीन पारी में 332 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और एक छक्का लगाया है। अपनी इस पारी के दौरान पुजारा ने मुरली विजय (167) के साथ दूसरे विकेट के लिए 370 रनों की साझेदारी की। यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। पुजारा ने 188 रन पर पहुंचने के साथ ही टेस्ट मैचों में अपने 1000 रन पूरे किए। पुजारा ने अपने करियर के 11वें टेस्ट की 18वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है। पारी की संख्या के लिहाज से वह 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं जबकि टेस्ट मैचों के लिहाज से वह इस मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।चेतेश्‍वर पुजारा और मुरली विजय की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत दूसरे टेस्‍ट मैच में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत इस मैच में बहुत बेहतरीन स्थिति में पहुंच गया और ऑस्‍ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 237 रनों की पारी को पीछे छोड़ते हुए 458 रन बना लिए हैं। खबर लिखे जाने तक भारत ने 221 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।इस समय क्रीज पर कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी 44 और विराट कोहली 14 रन बनाकर टिके हुए हैं। लेकिन इससे पहले सचिन तेंद्रुलकर इस बार कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए।भारत ने हैदराबाद इस मैच में शुरुआत से ही बेहद मजबूत पकड़ बना रखी है। मैच के पहले ही दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया और कप्‍तान माइकल क्‍लार्क ने पारी को 237 रनों पर घोषित कर दिया। भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्‍वर कुमार और रविन्‍द्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।