पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी की है। इस इलाके में अग्रिम चौकियों और असैन्य इलाकों को निशाना बनाया गया है। भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा के पास पुंछ सेक्टर में आज तड़के करीब पांच बजकर 34 मिनट पर छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों एवं मोर्टार से आक्रमण करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा और उचित जवाब दिया।’’ इसके अलावा पुंछ के मनकोट उप सेक्टर में भी गोलीबारी होने की जानकारी मिली है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने 13 अगस्त को कृष्णाघाटी, नौशेरा, मनकोट और उत्तर कश्मीर में चार बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था जिसमें तीन जवान घायल हो गए थे। पाकिस्तान बलों ने 12 अगस्त को कृष्णाघाटी और पुंछ सेक्टरों में अग्रिम चौकियों और असैन्य क्षेत्रों पर गोलीबारी की थी |