कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा है कि जिले में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आधार फीडिंग के आधार पर सुविधा मुहैया कराने की पहल की जावेगी। इसलिए इस दिशा में आधार फीडिंग का कार्य इसी माह के अंत तक पूरा कराया जावे। साथ ही उपभोक्ता राशन प्राप्त करने के लिए अगर सेल्समेन को आधार नम्बर नहीं देगे, तब उनका स्वतः ही राशन बंद हो जाएगा।
इस व्यवस्था को कायम रखने के लिए शत प्रतिशत उपभोक्ता अपने आधार नम्बर फीड कराने के लिए अपने क्षेत्र के सेल्समेन को उपलब्ध करावे। जिससे राशन व्यवस्था निरंतर प्राप्त होती रहे। वे आज मुख्य सचिव के निर्देश पर आयोजित परख बीसी के निर्देशों पर अमल प्रारंभ करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को एनआईसी भिण्ड के सभागार में दिशा निर्देश दे रहे थे।
इस दौरान जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सपना निगम, सीएमएचओ डॉ. जेपीएस कुशवाह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसएन तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सेवा श्री आरएस बुधौलिया, जिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एमएस अम्ब एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी हर संभव आधार फीडिंग कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें। साथ ही फीडिंग का कार्य चालू माह के अंत तक करावे। उन्होंने कहा कि संभावित पेंशन से प्रकरणो में त्वरित कार्यवाही की जाकर पेंशन संबंधी औपचारिकताओं की पूर्ति के उपरांत स्वीकृत हितग्राहियों को पेंशन दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम हैल्पलाईन में दर्ज सभी प्रकार के प्रकरण इसी माह के अंत तक निराकृत कराए जावे। जिससे प्रकरणकर्ता को समय रहते लाभ पहुंचने में आसानी होगी। इसलिए लेवल एक से लेकर लेवल चार तक की समस्याओं एवं कठिनाईयों का निदान समय सीमा में किया जावे।
कलेक्टर ने कहा कि भिण्ड जिले की जनसंख्या करीबन 19 लाख पर पहुंच गई है। इसलिए जनसंख्या के अनुसार समग्र पोर्टल पर फीडिंग कराने की दिशा में सभी प्रकार की कार्यवाहियां सुनिश्चित की जावे। जिसमें मनरेगा पर अधिक फोकस किया जाए। इस दिशा में भी आधार की एन्ट्री सर्वोच्च बरीयता पर कराई जावे। उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास के अन्तर्गत लाडली लक्ष्मी योजना में लाभ दिलाने के लिए शीघ्र कार्यवाही की जावे। साथ ही प्रमाण पत्र जनरेट करने की कार्यवाही को चालू माह में पूरा कराया जावे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान की दिशा में रोजगार मेला का आयोजन निर्धारित समय सीमा में करने के प्रयास किए जावे। इस रोजगार मेला में महिला सशक्तिकरण की दिशा में संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जावे।
आधार नम्बर फीडिंग में प्रदेश के प्रथम पंक्ति के जिलो में भिण्ड जिले ने तीसरे नम्बर पर पहचान बनाई है। इसलिए योजनाओं के क्रियान्वयन में आधार नम्बर की फीडिंग होनी चाहिए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों पर चालू माह के अंत तक फीडिंग का कार्य नहीं करने पर कार्यवाही अवश्य होगी। उन्होंने कहा कि एडीएम श्री टीएन सिंह ऐसिड विक्रेता के लायसेसो का रिव्यू करें। साथ ही सभी प्रकार की गतिविधियों की जांच की जाकर अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। साथ ही जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास सीएमएचओ सुनिश्चित करें। जिससे रोगियों के उपचार और योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आएगी।
इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग का अमला टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए हर संभव प्रयास करें। साथ ही विभिन्न योजनाओं में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को पुरूष्कृत करने की व्यवस्था की दिशा में कार्यवाही की जावे। उन्होंने कहा कि किसानों को खरीफ फसलो के लिए खाद-बीज की व्यवस्था कृषि विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें। साथ ही अमानक स्तर के प्रकरणों में वैधानिक कार्यवाही की जावे। इसी प्रकार जिले में प्रचलित 10 प्रकरणों में लायसेंस निलंबन आदि की कार्यवाही को उप संचालक कृषि सुनश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकरण में गंभीर अनियमिता पाई जाती है। तब लायसेंस निलंबन और एफआईआर की कार्यवाही कराई जावे।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अन्तर्गत शिक्षको और छात्रों की विद्यालयों में उपस्थिति का समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत स्वसहायता समूहो के माध्यम से प्रदान किए जा रहे प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में छात्रों को भोजन के कार्य की भी शालावार समीक्षा करने के दिशा निर्देश दिए।