यूरोपियन यूनियन ने मोदी का बायकॉट छोड़ा और अब जर्मनी भी उनसे नज़दीकी बढ़ा रहा है। भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टिनर के मुताबिक उनका देश मोदी से बात करता है या नहीं इसका मानवाधिकारों या महिलाओँ के अधिकारों के मसले से कोई ताल्लुक नहीं है।स्टिनर से पूछा गया था कि क्या जर्मनी के मोदी के साथ बात करने की यूरोपियन यूनियन की नीति और महिलाओं के हक की प… यूरोपियन यूनियन ने मोदी का बायकॉट छोड़ा और अब जर्मनी भी उनसे नज़दीकी बढ़ा रहा है। भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टिनर के मुताबिक उनका देश मोदी से बात करता है या नहीं इसका मानवाधिकारों या महिलाओँ के अधिकारों के मसले से कोई ताल्लुक नहीं है।स्टिनर से पूछा गया था कि क्या जर्मनी के मोदी के साथ बात करने की यूरोपियन यूनियन की नीति और महिलाओं के हक की पैरवी में कोई विरोधाभास नहीं है। यूरोपियन यूनियन ने पिछले साल अक्टूबर में मोदी से 10 साल बाद राप्ता कायम किया था।