इमालवा – रतलाम | एक समुदाय विशेष के लोगो ने बुधवार शाम को रतलाम जीआरपी पुलिस थाने का घेराव कर दिया | भीड़ में शामिल युवको के उत्पात मचाने और पथराव करने पर पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ा और तीन युवको को हिरासत में ले लिया | मामला स्थानीय ओल्ड रेलवे कालोनी निवासी एक युवक की रेल से कटकर हुई मौत से जुड़ा है |
बताया जाता है की मृतक इकबाल पिता आमिर अहमद के परिजन उसकी मौत को संदिग्ध मानकर उसे ह्त्या का मामला बता रहे है | पुलिस पर दवाब बना रहे मृतक के परिजनों ने ह्त्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग कर शव को दफनाने से इनकार कर दिया और जीआरपी पुलिस थाने का घेराव कर दिया | भीड़ ने मृतक के पडोसी पर उसकी ह्त्या का आरोप लगाते हुए उसके घर को भी घेर लिया था | भीड़ में मोजूद लोग जब बेकाबू होने लगे तो पुलिस को उन्हें खदेड़ने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी | मामले से उपजे तनाव के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल लगा दिया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय मृतक इकबाल मंगलवार की देर रात को किसी से फोन पर बात करते हुए घर से निकला था | परिजनों ने उसे खोजा लेकिन वह नहीं मिला | बुधवार सुबह इकबाल का शव रेल पटरियों पर पड़ा मिला था | पुलिस ने मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाही करने की बात कही है |
मृतक के पिता रेलवे कर्मचारी है, मृतक इकबाल कुछ दिनों पूर्व ही रतलाम में रहने आया था | इसके पूर्व वह राजस्थान स्थित अपने पैतृक गावं में रहकर खेती-बाड़ी करता था | मंगलवार की शाम को उसका अपने पडोसी से बकरी को मारने के मामले में विवाद हुआ था | मृतक इकबाल के परिजनों का आरोप है की उसकी ह्त्या कर शव को पटरी पर फैंका गया है | मामले में पुलिस कारवाई पर असंतोष जताते हुए मृतक के परिजनों ने बुधवार की शाम को हंगामा खडा कर दिया |