ब्रिटिश शाही परिवार का नया वारिस बेटा होगा या बेटी ?

0

इमालवा – लंदन । ब्रिटिश शाही परिवार का नया वारिस बेटा होगा या बेटी, इसे लेकर दुनिया भर में उत्‍सुकता है। प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की होने वाली संतान बेटी है, इस बारे में ब्रिटेन के तमाम अखबारों में चर्चा गरम है। स्‍थानीय मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक डचेज ऑफ कैम्ब्रिज ने शाही खानदान के इस वारिस के लिए तोहफा भेंट करने वाले को शुक्रिया अदा करते हुए इस बारे में संकेत दिए हैं। केट अपनी प्राइवेसी को लेकर आमतौर पर काफी सतर्क रहती हैं लेकिन तोहफा देने वाले का शुक्रिया अदा करते समय उनकी जुबान फिसल गई। हालांकि उन्‍होंने खुद को तत्‍काल रोक भी लिया। केट के इन्‍हीं संकेतों के आधार पर ब्रिटिश मीडिया अनुमान लगा रहा है कि शाही परिवार के घर बेटी का जन्‍म होने वाला है। 

67 साल की सैंड्रा कुक के हवाले से कहा गया है कि मंगलवार को ग्रिम्‍सबाई में केट के दौरे के वक्‍त केट को उनके किसी शुभचिंतक ने यह तोहफा दिया। कुक ने कहा है, ‘मेरे बगल में खड़ी एक महिला ने केट को एक टेडी बियर दिया। इस दौरान मुझे कुछ इस तरह सुनाई दिया, ‘थैंक्‍यू, मैं इसे अपनी …’ इतना कहते ही केट चुप हो गईं।’
बताया जा रहा है कि इस बार केट की पांच महीने की प्रेग्‍नेंसी का साफ तौर पर पता चल रहा था। कुक ने केट से पूछा, ‘शायद आप बेटी कहने वाली थीं?’ इस पर केट का जवाब था, ‘नहीं, हमें नहीं पता।’ तब कुक ने कहा, ‘मुझे लगा कि शायद आप बेटी कहने वाली थीं।’  कुक और केट की यह बातचीत ब्रिटेन के अधिकतर अखबारों में छपी है। ‘द टाइम्‍स’ ने लिखा है, ‘क्‍या केट ने अपने बच्‍चे के सेक्‍स का खुलासा कर दिया है?’ जबकि ‘डेली मिरर’ खुले तौर पर ऐलान करते हुए कहता है, ‘यह लड़की है।’
प्रिंस विलयम और केट मिडलटन की अप्रैल 2011 में शादी हुई थी। विलियम इस महीने के आखिर तक फैसला कर लेंगे कि वह सर्च एंड रेस्‍क्‍यू हेलीकॉप्‍टर पायलट की नौकरी करते रहेंगे या फिर पूरी तरह शाही खानदान की ड्यूटी करेंगे। विलियम और केट की संतान विलियन और उनके पिता प्रिंस चार्ल्‍स के बाद ब्रिटिश शाही खानदान के वारिस के तौर पर तीसरी शख्सियत होगी।