कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जन सुनवाई में आवेदकों की समस्याऐं सुनकर उनका निराकरण किया। कलेक्टर ने समस्या संबंधी विभाग प्रमुख को जन सुनवाई में ही समस्या का आवेदन पढ़कर निराकरण कराने के निर्देश दिये।

स्वयं का रोजगार करें
जन सुनवाई में आवेदक शमीम पिता फकीर मोहम्मद ने बताया कि वे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है किन्तु शासन की किसी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला है। कलेक्टर ने आवेदक को समझाया कि आप युवा हैं अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है। आवेदक को कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के माध्यम से स्वरोजगार संबंधी योजना में ऋण प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

इस्तीफा नहीं ले रहे हैं
जन सुनवाई में आवेदक सुनिता पति विनोद ग्राम सेमलिया ने बताया कि वे वार्ड 12 से पंच पद पर निर्वाचित हुई थी। उन्होने नियमानुसार अपने इस्तीफा दे दिया है किन्तु विभाग के द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। उन्होने बताया कि उनका चयन आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर हो गया है। इसलिये वे पंच नहीं रहना चाहती। कलेक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मेरी जमीन मुझे दिलवा दों
जन सुनवाई में आवेदक रामीबाई गणेशराम ग्राम पिपल्याजोधा तहसील जावरा ने बताया कि उनके पति गणेशराम ने अपनी जमीन गिरवी रखकर मुस्ताक पिता इब्राहिम से कर्ज लिया था।अब पति का स्वर्गवास हो गया है। अब प्रतिप्रार्थी जमीन पर काम नहीं करने दे रहा हैं मेरी जमीन मुझे दिलवायी जाये। कलेक्टर ने एसडीएम जावरा को प्रकरण में कार्यवाही करने एवं आवेदक को मामला तहसील कार्यालय में दर्ज कराने के निर्देश दिये।

60 प्रतिशत विकलांगता का प्रमाण पत्र चाहिए
जन सुनवाई में आवेदक काली पिता चंदु निवासी आबकारी रोड़ रतलाम ने बताया कि उनका पुत्र 15 वर्ष का होकर मानसिक रूप से विकलांग है। उसका विकलांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत का बना हुआ है। इस कारण पेंशन नहीं मिल पा रही है। इसलिये प्रमाण पत्र 60 प्रतिशत विकलांगता का बनवाया जाये। कलेक्टर ने सिविल सर्जन रतलाम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

टी.एस.एम. से करे सीमांकन
ओमप्रकाशसिंह निवासी जवाहर नगर ने बताया कि उनका प्लाट क्रमांक बी-13 होकर कर्मचारी आवास कॉलोनी में स्थित है किन्तु सीमाकंन में गड़बड़ी होने के कारण आसपास के प्लाट मालिक पुलिस कर्मी उन पर प्लाट की साईज को लेकर दबाव बना रहे है। कलेक्टर ने एसडीएम रतलाम शहर को टीएसएम से सीमाकंन करने के निर्देश दिये है।

बैंक वाले नहीं दे रहे मूल कागज
आवेदक पर्वतलाल पिता मांगीलाल ग्राम सुखेड़ा ने बताया कि उन्होने एसबीआई बैंक से बीस साल पहले ट्रेक्टर खरीदने के लिये लोन लिया था। उनके द्वारा लोन की पूरी राशि चूका दी गई है किन्तु बैंक वाले ट्रेक्टर के मूल कागज नहीं दे रहे है।

कलेक्टर ने एलडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
रीना कल्याणे पिता रामलाल कल्याणे निवासी खारवाकलां ने बताया कि वे बारहवीं के बाद नर्सिंग कॉलेज आरोग्य संस्थान में नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही है। उन्होने शिक्षा लोन के लिये अपना आवेदन इलाहबाद बैंक में दिया है किन्तु बैंक प्रबंधक लोन स्वीकृत करने के नाम पर पच्चीस हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहे है। कलेक्टर ने एलडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिये।

ईलाज तो करा लिया राशि चाहिए
देवराम पिता अमृतराम ग्राम हतनारा ने बताया कि उनके हद्य रोग सर्जरी के लिये शासन द्वारा नब्बे हजार रूपये की राशि स्वीकृत कर सीएचएल अपोलो हास्पिटल इंदौर को भेजी गई थी किन्तु उन्होने अपना ईलाज बड़ौदा स्थित निजी अस्पताल में अपने व्यय पर करा लिया है। इसलिये स्वीकृत की गई राशि अस्पताल से लेकर उन्हें दी जाना चाहिए। कलेक्टर ने मामले में सीएमएचओ को नियमानुसार कार्यवाही के लिये कहा है।
आवेदक श्रीमती ललीताबाई पति जगदीश निवासी अर्जुन नगर ने बताया कि उनके पुत्र राकेश को टी.बी. की बीमारी है। बीमारी के लिये आर्थिक सहायता राशि चाहती है। कलेक्टर ने सीएमएचओ को मरीज को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

टी.ए.बिल का भुगतान नहीं हुआ
जन सुनवाई में आवेदक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि उन्हें एम.पी.एस. के पद से सेवानिवृत्त हुए काफी समय हो चूका हैं। सेवा संबंधी समस्त स्वत्वों का भुगतान प्राप्त हो चुका हैं किन्तु सेवा अवधि के दौरान कि गई यात्राओं के यात्रा बिलों का भुगतान लम्बित है। कलेक्टर ने सीएमएचओ को नियमानुसार कार्यवाही के लिये निर्देशित किया।

चक्कर दे रहे तहसील वाले
लक्ष्मण पिता कलजी निवासी ग्राम भाटखेड़ी हल्का पॉच तहसील सैलाना ने बताया कि उन्होने भूमि नामांतरण की पंजी का आवेदन तहसील कार्यालय में दिया है किन्तु तहसील के कर्मचारी पिछले सात दिनों से चक्कर लगवा रहे है और कहते हैं कि काम कराना हैं तो बैठना भी पड़ेगा और चक्कर भी लगाना पड़ेगा। कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही कर एसडीएम सैलाना को आवेदक के नामांतरण की कार्यवाही करने को कहा है

उपरोक्त के अलावा ग्राम बडायला सरवन में पुजारी की नियुक्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवेदन, बीपीएल कार्ड, पट्टा प्राप्त करने के लिये आवेदन, बटवारा विवाद संबंधी आवेदन, नौकरी के लिये आवेदन आदि प्राप्त हुए जिनका विभाग प्रमुखों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये गये।