इन दिनों काफी चर्चा का विष बना हुआ है कि हनी सिंह को निर्देशक अभिनव कश्यप ने अपनी आने वाली फिल्म बेर्शम के लिए क्यों चुना है। जैसा कि सभी जानते हैं हनी सिंह एडल्ट सिंगर हैं जो बेबाकी से गाने गाता है और फिल्म का नाम भी बेर्शम है, तो कही न कही कुछ ताल मेल बैठता है कि इस फिल्म में हनी सिंह का टेस्ट कैसा होगा।वैसे फिल्म को चर्चा में लाने का यह सहूी तरी…
इन दिनों काफी चर्चा का विष बना हुआ है कि हनी सिंह को निर्देशक अभिनव कश्यप ने अपनी आने वाली फिल्म बेर्शम के लिए क्यों चुना है। जैसा कि सभी जानते हैं हनी सिंह एडल्ट सिंगर हैं जो बेबाकी से गाने गाता है और फिल्म का नाम भी बेर्शम है, तो कही न कही कुछ ताल मेल बैठता है कि इस फिल्म में हनी सिंह का टेस्ट कैसा होगा।वैसे फिल्म को चर्चा में लाने का यह सहूी तरीका है, बिना किसी को अप्रोच किए, पबलिसीटि मिल जाती है। आपको शायद याद होगा हाल ही में कुछ दिन पहले हनी सिंह के ऊपर अश्लील गाने का आरोप लगाया गया था, उनके गानों को तत्काल प्रतिबंधित करने की मांग भी की गयी थी। एसे में निर्देशक अभिनव कश्यप ने हनी सिंह को अपनी फिल्म में लेकर सनसनी फैला दी है।अभिनव कश्यप की यह अकलमंदी है या कुछ और यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। इस फिल्म से एक बात पता लग गई हैकि बेर्शम फिल्म से अभिनव कश्यप भी बेर्शम होने की कोशिश कर रहे हैं ।