कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता में डोल ग्यारहस, ईदज्जुहा एवं अनंत चतुर्दशी के त्यौहार शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए शांति समिति की एक बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में आज आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती संजू जाटव, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा, एसडीएम श्री संतोष तिवारी, सीएसपी श्री बीएस तोमर, डीएसपी श्री आरके छारी, यातायात प्रभारी श्री दीपक साहू, सीएमओ नपा श्री जेएन पारा, सहायक यंत्री एमपीईबी श्री डीआर साहू, पत्रकार, समिति के अशासकीय एवं शासकीय सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मा. उच्च न्यायालय द्वारा चंबल नदी में प्रतिमाएं विसर्जन करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमाएं क्वारी नदी में विसर्जित की जावेगी। प्रतिमाओं को विसर्जित करते समय एवं आने जाने में कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले सभी त्यौहार भाई चारे के साथ मनाए जावे। साथ ही शांति व्यवस्था को कायम रखने की पहल की जावे। इस दिशा में भिण्ड के लोगो की विगत वर्षो में अच्छी भूमिका रही है।
कलेक्टर ने कहा कि नगर पालिका के माध्यम से साफ सफाई व्यवस्था को त्यौहारो के अवसर पर और अधिक प्रभावी बनाया जावे। साथ ही पेयजल के लिए समुचित प्रबंध किए जावे। इसी प्रकार बिजली सप्लाई त्यौहारो के अवसर पर निरंतर जारी रखी जावे। कलेक्टर ने कहा कि त्यौहारो के अवसर पर मजिस्ट्रिल ड्यूटी एवं आरआई, पटवारियों की तैनाती की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले सभी त्यौहारो को शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाने की पहल की जावे। इन त्यौहारों के अवसर पर सुरक्षा के इंतजाम किए जावेंगे। उन्होंने कहा कि त्यौहारो पर रात्रि में भी पुलिस व्यवस्था लगाई जावेगी। बैठक में समिति सदस्यों ने आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्वक मनाने के लिए उपयोगी सुझाव दिए।