परवेज अशरफ आज अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर जियारत के लिए जा रहे हैं। भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद जयपुर में उनका स्वागत करेंगे, लेकिन पाक पीएम की जियारत का दरगाह के दीवान जैन उल अबिदीन ने विरोध किया है।पाकिस्तान के पीएम परवेज अशरफ शनिवार शाम करीब चार बजे जियारत के लिए अजमेर पहुंचेंगे, लेकिन अब उनकी जियारत पर शुरू हो गई है जंग। शही…
परवेज अशरफ आज अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर जियारत के लिए जा रहे हैं। भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद जयपुर में उनका स्वागत करेंगे, लेकिन पाक पीएम की जियारत का दरगाह के दीवान जैन उल अबिदीन ने विरोध किया है।पाकिस्तान के पीएम परवेज अशरफ शनिवार शाम करीब चार बजे जियारत के लिए अजमेर पहुंचेंगे, लेकिन अब उनकी जियारत पर शुरू हो गई है जंग। शहीद हेमराज के परिवार के साथ साथ अजमेर शरीफ के दीवान को भी उनकी यात्रा पर आपत्ति है।जियारत नहीं कबूल!अजमेर शरीफ के दीवान जैनुल आबेदीन अली खान का कहना है, ‘कायरतापूर्ण तरीके से भारतीय सेना के जवानों के सिर काट कर ले जाना और शहीदों के सिर वापस नहीं लौटाना अंतरराष्ट्रीय सैन्य परंपराओं और मानवीय मूल्यों का उल्लंघन तो है ही ये इस्लाम के मूल सिद्धांतो के खिलाफ भी है। पाकिस्तान एक इस्लामी गणराज्य है, लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि वहां इस्लामी तालीम का पालन नहीं किया जा रहा । बेहतर होता अगर पाक पीएम भारतीय शहीदों के सिर ससम्मान भारत लाते और देश के प्रधानमंत्री को सौंपकर पाक सैनिकों की और से देश की जनता और शहीदों के परिवार से माफी मांगने के बाद अजमेर दरगाह जियारत के लिए आते। ख्वाजा के वंशज और इस बारगाह के आध्यात्मिक प्रमुख होने के नाते मैं उनकी धार्मिक यात्रा का बहिष्कार कर रहा हूं। पाक प्रधानमंत्री खुद सोचें कि ख्वाजा के दरबार में उनकी हाजरी क्या कूबूल होगी?’विदेश मंत्री करेंगे वेलकमपरवेज अशरफ का भारत की ओर से स्वागत सलमान खुर्शीद करेंगे। वह पाक प्रधानमंत्री के साथ डिनर भी करेंगे, लेकिन इस दौरान कोई ऑफिशियल बातचीत नहीं होगी। यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिकता है, जिसे पूरा करना पड़ता है।मुंबई हमलों के गुनहगारों को पाकिस्तान पनाह देता है, पाकिस्तानी सैनिक सरहद पर सीजफायर का बार बार उल्लंघन करते हैं और हमारी सरकार कड़ा संदेश देने के बजाए पाकिस्तानी पीएम की शान में दावत देती है। जाहिर है उनकी यात्रा से दोनों देशों के बीच रिश्ते में बेहतरी हो न हो, शहीद परिवारों के साथ साथ देश का दर्द जरूर एक बार फिर उभर आया है।परवेज का शेड्यूल11:00 AM: पाकिस्तान प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 11.30 AM: जयपुर के होटल राम बाग पैलेस पहुंचेंगे। 12:00 PM: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ पाक प्रधानमंत्री लंच करेंगे। 2:45 PM: परवेज अशरफ मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए रवाना होंगे। 5:10 PM: पाकिस्तान प्रधानमंत्री की जयपुर वापसी। 6:15 PM: परवेज अशरफ इस्लामाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।