पढ़े: 8 मार्च की तमाम महत्‍वपूर्ण खबरें

0

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने महिला दिवस के मौके पर कहा कि इस शहर में उनकी बेटी भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती है। एक चैनल से बातचीत के दौरान राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में दीक्षित ने यह बात कही।08:03 PM: जयपुर में वकील-पुलिस में झड़प मामले पुलिस कमिश्नर समेत 6 लोगों के हटाए जान… पढ़े: 8 मार्च की तमाम महत्‍वपूर्ण खबरें

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने महिला दिवस के मौके पर कहा कि इस शहर में उनकी बेटी भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती है। एक चैनल से बातचीत के दौरान राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में दीक्षित ने यह बात कही।08:03 PM: जयपुर में वकील-पुलिस में झड़प मामले पुलिस कमिश्नर समेत 6 लोगों के हटाए जाने के आदेश से नाराज पुलिसवाले शुक्रवार को जयपुर में धरने पर बैठ गए।05:05 PM: चंडीगढ मालखाने से ड्रग की हेराफेरी मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी शाजी मोहन को अदालत ने दोषी करार दिया है। कोर्ट इस संबंध में शनिवार को सजा का ऐलान कर सकती है।04:03 PM: बॉक्सर विजेन्द्र सिंह ने ड्रग्स मामले में खुद के शामिल होने से इनकार किया है03:03 PM: अजमेर शरीफ के दीवान ने कहा है कि वह पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री को रियारत नहीं करने देंगे। वह पाकिस्‍तान द्वारा भारतीय सैनिकों के सिर काटने को लेकर बेहद नाराज हैं।02:43 PM: वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि बलात्कार निरोधी कानून पर कोई मतभेद नहीं है। सरकार चाहती है कि बलात्‍कार निरोधी कानून जल्‍द से जल्‍द पास हो।01:25 PM: राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी को हटाने का निर्देश दिया है। वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया साथ ही इस मामले की न्यायिक जांच कराने के भी आदेश दिए गए हैं। हाईकोर्ट ने एडीसीपी रघुवीर सैनी सहित दर्जन भर पुलिस अधिकारियों को 15 दिन के भीतर हटाने का निर्देश दिया है। इस बीच राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस की कार्यवाही का बचाव किया है।01:15 PM: अहमदाबाद: वीएस अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। प्रशासन को फोन पर मिली धमकी। बम निरोधी दस्ते ने अस्पताल पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शरू किया।01:00 PM: बीजेपी कार्यकर्ताओ ने शशि थरूर की गाड़ी में की तोड़फोड़। गाड़ी में मौजूद थे शशि थरूर। शशि महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। यह घटना तालकटोरा स्टेडियम के पास घटी।12:05 PM: बजट में चिदंबरम के भाषण में महिला बैंक का वादा किया गया था लेकिन महिला दिवस के रोज़ सरकार ने दिल्ली की महिलाओं को ख़ास तोहफा दिया है। टेलीकॉम मंत्री ने शास्त्री भवन में देश के पहले महिला डाकखाने का उद्घाटन किया है। इस पोस्ट ऑफिस में सिर्फ महिला कर्मचारी काम करेंगी।11:00 AM: ओलंपिक मेडल विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। करीब 130 करोड़ रुपए की हेरोइन के मामले में पुलिस ने विजेंदर को पूछताछ के लिये तलब किया है। पंजाब पुलिस ने जीरखपुर के एक घर से 130 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की थी। पुलिस को मौके से विजेंदर सिंह की पत्नी की कार मिली थी।10:03 AM: महाराष्ट्र की राजनीति में अलग अलग खड़ी नजर आ रही शिवसेना और एमएनएस आने वाले लोकसभा चुनाव में एक साथ नजर आ सकते हैं। यह साथ महयूती के जरिए हो सकता है। खबर है कि बीजेपी, शिवसेना और एमएनएस का मिलकर महायुती के झंडे तले चुनाव लड़ सकते हैं। खबर है कि तीनों के बीच मुंबई की 6 सीटों का बंटवारा बराबर बराबर होगा यानि तीनों 2-2 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।09:30 AM: दिल्ली-पुलिस की बंदूक से चली गोली, गोली लगने से एक सिपाही जख्मी। पीसीआर वैन में तैनात था सिपाही। बंदूक से 7 राउंड गोलियां चली। घायल सिपाही को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कटवारिया सराय की  है यह घटना।08:25 AM: पार्टी उपाध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी कांग्रेस की तस्वीर बदलने में जुटे हैं और ऐसे में बदलाव के संकेतों के बीच राहुल आज देहरादून पहुंच रहे हैं जहां उनके दौरे को लेकर कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है तो कुछ को नाराजगी का डर भी सता रहा है।07:25 AM: डिप्टी एसपी की मौत की जांच कर रही सीबीआई की टीम प्रतापगढ़ पहुंच गई है। खबर है कि कभी भी राजा भैया को गिरफ्तार किया जा सकता है।07:00 AM: एनआईए को बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए ने अजमेर दरगाह ब्लास्ट और वडोदरा बेस्ट बेकरी केस में  आरोपी मफतलाल गोहेल को गिरफ्तार किया है। मफतलाल उर्फ मेहुल को वडोदरा से गिरफ्तार किया गया है। मेहुल को आज जयपुर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा। साल 2007 में हुए अजमेर दरगाह ब्लास्ट केस में एनआईए ने एक हफ्ते में ये दूसरी गिरफ्तारी की है।