एनआईए को बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए ने अजमेर दरगाह ब्लास्ट और वडोदरा बेस्ट बेकरी केस में आरोपी मफतलाल गोहेल को गिरफ्तार किया है। मफतलाल उर्फ मेहुल को वडोदरा से गिरफ्तार किया गया है। मेहुल को आज जयपुर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।साल 2007 में हुए अजमेर दरगाह ब्लास्ट केस में एनआईए ने एक हफ्ते में यह दूसरी गिरफ्तारी की है। एनआईए ने इ… एनआईए को बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए ने अजमेर दरगाह ब्लास्ट और वडोदरा बेस्ट बेकरी केस में आरोपी मफतलाल गोहेल को गिरफ्तार किया है। मफतलाल उर्फ मेहुल को वडोदरा से गिरफ्तार किया गया है। मेहुल को आज जयपुर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।साल 2007 में हुए अजमेर दरगाह ब्लास्ट केस में एनआईए ने एक हफ्ते में यह दूसरी गिरफ्तारी की है। एनआईए ने इससे पहले बीते मंगलवार को भावेश पटेल को गिरफ्तार किया था। भावेश को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।माना जा रहा है कि दोनों आरोपियों से आरएसएस नेता सदस्य सुनील जोशी की हत्या और धमाकों के बारे में पूछताछ की जाएगी।