अमेरिका में कराए गए एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि कनाडा वहां के लोगों का सबसे पसंदीदा देश है, वहीं अमेरिकी लोगों के लिए भारत विश्व में छठा सर्वाधिक तरजीही देश है। सर्वे में शामिल प्रत्येक 10 व्यक्तियों में से कम से कम आठ लोगों ने पाकिस्तान को नापंसद किया।गैलअप सर्वेक्षण के अनुसार, ‘सर्वे में शामिल हर 10 व्यक्तियों में से लगभग 7 लोगों (68 प्रतिश…
अमेरिका में कराए गए एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि कनाडा वहां के लोगों का सबसे पसंदीदा देश है, वहीं अमेरिकी लोगों के लिए भारत विश्व में छठा सर्वाधिक तरजीही देश है। सर्वे में शामिल प्रत्येक 10 व्यक्तियों में से कम से कम आठ लोगों ने पाकिस्तान को नापंसद किया।गैलअप सर्वेक्षण के अनुसार, ‘सर्वे में शामिल हर 10 व्यक्तियों में से लगभग 7 लोगों (68 प्रतिशत) ने भारत के पक्ष में वोट किया। कनाडा के पक्ष में 91 प्रतिशत लोगों ने वोट किया । ब्रिटेन के पक्ष में 88 प्रतिशत, जर्मनी के पक्ष में 85 प्रतिशत, जापान के पक्ष में 81 प्रतिशत और फ्रांस के पक्ष में 73 प्रतिशत मत पड़े। इस तरह भारत 68 प्रतिशत मतों के साथ अमेरिकी लोगों की नजर में विश्व में छठा सर्वाधिक पसंदीदा देश रहा।अमेरिका के पुराने सहयोगी इस्राइल को महज 66 प्रतिशत मत मिले और वह भारत के बाद सातवें स्थान पर रहा। मेक्सिको के पक्ष में 47 प्रतिशत मत पड़े।रूस के बारे में पसंद और नापसंद को लेकर लोगों की राय समान रूप से विभाजित है। चीन को सर्वेक्षण में शामिल 52 प्रतिशत अमेरिकियों ने प्रतिकूल देश की श्रेणी में रखा है।प्रत्येक दस में से नौ अमेरिकी ईरान के प्रति काफी नकारात्मक नजरिया रखते हैं। उसे सर्वेक्षण में शामिल 22 देशों में सबसे ज्यादा बुरा देश बताया गया। प्रतिकूल देशों की श्रेणी में 70 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करने वाले सात देशों के नाम लीबिया (72 प्रतिशत), इराक (76 प्रतिशत), अफगानिस्तान (80 प्रतिशत), फलस्तीन (77 प्रतिशत), सीरिया (75 प्रतिशत), पाकिस्तान (81 प्रतिशत) और उत्तरी कोरिया (84 प्रतिशत) हैं।गैलअप ने कहा, ‘सबसे ज्यादा नेगेटिव रेटिंग हासिल करने वाले 8 देशों में वे हैं जो फिलहाल या पिछले दशक में ऐसे युद्धों, विवादों या उत्पातों में शामिल रहे हैं। अमेरिका के लिए शत्रुतापूर्ण हैं।गैलअप ने कहा कि शत्रु श्रेणी में ईरान और उत्तर कोरिया के नाम शामिल हैं। मुअम्मर कज्जाफी की सरकार के दौरान लीबिया अमेरिका के लिए शत्रुतापूर्ण था और कुछ महीने पहले राजदूत क्रिस्टोफर स्टीवन्स तथा तीन अन्य अमेरिकी वहां मारे गए थे।सर्वेक्षण में कहा गया है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सैन्य मुद्दों पर तनावपूर्ण सहयोग है और रिश्तों में बाधाएं हैं। फलस्तीन के साथ इस्राइल के विवाद में अमेरिकी इस्राइल का पक्ष लेते हैं।अमेरिका में कराए गए इस सर्वे से यह बात सामने आ गई है कि वहां की सरकार ही नहीं, जनता भी भारतीयों को बेहद पसंद करती है। वैसे बता दें कि अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की तादात भी कम नहीं है।