आम जनता का बीजेपी से मोहभंग हो चुका: आडवाणी

0

बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी मानते हैं कि आम जनता का बीजेपी से पूरी तरह मोहभंग हो गया है। अंग्रेजी पत्रिका को दिए इंटरव्यू में आडवाणी ने कर्नाटक में पूर्व सीएम येदियुरप्पा की बगावत से निबटने में नाकामी को लेकर पार्टी की आलोचना भी की। उस वक्त नितिन गडकरी पार्टी अध्यक्ष थे।  पिछले कुछ सालों में मुझे ये जानकर गहरा दुख हुआ है कि जहां आम लोगों की भावना स… आम जनता का बीजेपी से मोहभंग हो चुका: आडवाणीबीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी मानते हैं कि आम जनता का बीजेपी से पूरी तरह मोहभंग हो गया है। अंग्रेजी पत्रिका को दिए इंटरव्यू में आडवाणी ने कर्नाटक में पूर्व सीएम येदियुरप्पा की बगावत से निबटने में नाकामी को लेकर पार्टी की आलोचना भी की। उस वक्त नितिन गडकरी पार्टी अध्यक्ष थे।  पिछले कुछ सालों में मुझे ये जानकर गहरा दुख हुआ है कि जहां आम लोगों की भावना सत्तारुढ़ दल के खिलाफ है वहीं साथ ही बीजेपी से भी उनका मोहभंग हो गया है। पार्टी से भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की उम्मीद की जाती है लेकिन जिस तरह कर्नाटक में हम उलझ कर रह गए उससे मैं बेहद निराश हूं।