पढ़े: 9 मार्च 2013 की तमाम महत्‍वपूर्ण खबरें

0

08:30: PM: दुनिया की नंबर -2 बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं। दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की इंतानोन रेचानोक ने साइना को 15-21, 19-21 से हराया।08:00: PM: कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के शनिवार को दिल्ली एअरपोर्ट पर पहुंचने पर लोगों के जबर्दस्त विर… पढ़े: 9 मार्च 2013 की तमाम महत्‍वपूर्ण खबरें

08:30: PM: दुनिया की नंबर -2 बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं। दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की इंतानोन रेचानोक ने साइना को 15-21, 19-21 से हराया।08:00: PM: कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के शनिवार को दिल्ली एअरपोर्ट पर पहुंचने पर लोगों के जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा। यासीन मलिक ने अभी हाल ही में पाकिस्तान में मुंबई हमले का दोषी आतंकी हाफिज सईद के साथ एक मंच पर देखे गए थे।07:40 PM: सीबीआई के पूर्व प्रमुख अश्विनी कुमार को नागालैंड राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस सी जमीर को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी निखिल कुमार केरल के राज्यपाल बनाएं गए हैं।06:50 PM: ड्रग तस्कर अनूप सिंह कहलों ने हिरासत में आत्महत्या की कोशिश की।06:10 PM: यूपी के प्रतापगढ़ में तैनात शीहद डीएसपी जिया उल हक की पत्‍नी परवीन आजाद को पुलिस वेलफेयर में ऑफि‍सर ऑन स्‍पेशल ड्यूटी (ओएसडी) नियुक्त कर दिया है। वहीं, जिया उल हक के भाई को पुलिस वेलफेयर में ही सिपाही नियुक्त किया गया है।05:20 PM: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ का विरोध कर रहे 70 वकीलों का अजमेर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्च में एक वकील गंभीर रूप से घायल हो गया।04:40 PM: पाक प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ अजमेर शरीफ दरगाह में जियारत के लिए पहुंच चुके है, जहां वो 42 मीटर लंबी मखमली चादर चढ़ाएंगे।वहीं, पाक पीएम की भारत यात्रा के विरोध के देखते हुए सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया गया है।04:10 PM:मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने एक नकली लोकायुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है03:43 PM: पाक प्रधानमंत्री राजा परवेज अशऱफ अभी कुछ देर पहले अजमेर शरीफ में जियारत के लिए पहुंच चुके है। लोगो के विरोध को देखते हुए अजमेर मे सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।03:13 PM: पाकिस्‍तान प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ से जयपुर में मुलाकात के बाद भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस मुलाकात में सिर्फ जियारत पर बात हुई राजनीतिक विषयों पर नहीं।03:05 PM: पाकिस्‍तान प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ जयपुर से अजमेर के लिए रवाना हो गए हैं।02:45 PM: जयपुर में भी पाकिस्‍तान प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ का विरोध हो रहा है, यहां कर्णी सेना उनका विरोध कर रही है।01:53 PM: इलाहाबाद में यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच फॉर्म भरने को लेकर झड़प हो रही है।01:06 PM: पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ जयपुर पहुंच गए हैं, वहां भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने उनका स्‍वागत किया।12:52 PM: एनआरआई ड्रग्‍स डीलर अनूप सिंह ने पुलिस की कस्‍टडी में खुदकुशी करने का प्रयास किया है, उसने अपनी हाथ की नस काटने की कोशिश की। पुलिस ने उसके खिलाफ आत्‍महत्‍या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।12:39 PM: एलओसी का उल्‍लंघन करने और भारतीय सैनिकों के सिर काटकर ले जाने की घटना पर भारतीय सेनाध्‍यक्ष बिक्रम सिंह का कहना है कि हम इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे, हमने चूडि़यां नहीं पहनी हैं।12:34 PM: मुंबई के मंत्रालय की चौथी मंजिल पर आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाडि़यां पहुंच गई है।11:59 AM: पाकिस्‍तान प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ जयपुर पहुंच गए हैं। यहां वह रामबाग पैलेस में ठहरेंगे और लगभग 4 बजे एक हेलिकॉप्‍टर से अजमेर शरीफ जाएंगे।11:29 AM: पाकिस्‍तान प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ 11 बजे जयपुर पहुंचने वले थे, लेकिन वह यहां आधे घंटे देरी से पहुंचेंगे। यहां वह रामबाग पैलेस में ठहरेंगे।10:45 AM: पाक प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ जयपुर के लिए पाकिस्‍तान से रवाना हो गए हैं, यहां उनका स्‍वागत विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद करेंगे जो जयपुर पहुंच चुके हैं।10:18 AM: पंजाब ड्रग तस्करी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, फतेहगढ़ में पकड़े गए ड्रग माफियाओं के तार दिल्ली तक जुड़े थे। ड्रग तस्कर अनूप सिंह दिल्ली में ड्रग्स की खेप भेजता था।09:12 AM: भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। आज सलमान को पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ का स्‍वागत कर उनके साथ डिनर करना है।08:15 AM: साल 2006 में एक जर्मन महिला से रेप करने वाले बिट्टी मोहांती को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पेरोल पर छूटने के बाद गायब हो गया था।07:30 AM: राजस्‍थान के धौलपुर में एक बेकाबू ट्रक ने कांवडि़यों के एक समूह को टक्‍कर मारी, जिसमें 5 कांवडि़यों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया, उसकी तलाश जारी है और घायल को अस्‍पताल में भर्ती कर दिया गया है।07:03 AM: गुजरात के राजकोट में एक प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। खबर है कि प्रेमिका, प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी, जिससे अजीज आकर प्रेमी ने प्रेमिका का कत्‍ल कर दिया।