दोस्तों हम सभी सुबह जल्दी उठने के लिए फोन में अलार्म क्लॉक लगाना ज्यादातर पसंद करते हैं | Android फोन के अंदर जब आप सुबह जल्दी उठने का अलार्म लगाते हैं तो वह अलार्म फ़ोन में तब तक बजता रहता है जब तक की आप अपने फोन को उठा कर अलार्म को खुद बंद ना कर दे पर आप भी शायद इस बात से सहमत होंगे कि सुबह जैसे ही फोन में अलार्म बजता है वैसे ही आप फोन को उठा कर उसको बंद करने की कोशिश करते हैं और ऐसा करते समय आपकी आंखों को बहुत कष्ट होता है क्योंकि नींद से एकदम जागने के बाद फोन की रोशनी के हिसाब से आपकी आंखों को एडजस्ट करने में थोड़ा टाइम लगता है | कई बार यह हमारे लिए बहुत ही कष्टदायक हो जाता है और कभी कभी इसके कारण हमारी आंखों में दर्द या पानी आने लगता है | अब आपको अपने फोन के अलार्म को बंद करने के लिए उसे खुद उठाने या देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने फोन के अलार्म को अपनी आवाज से ही बंद कर सकते हैं |
इस तरह अपनी आवाज से फोन के अलार्म को बंद करें
सबसे पहले आप को Google Play Store पर जाकर एक ऐप को इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम है WakeVoice Trial Alarm Clock | इस ऐप को लगभग एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और यह एक बहुत ही सरल ऐप है जिसे आप बड़ी ही आसानी से यूज कर सकते हैं | इंस्टॉल करने के बाद आपके फोन पर इस ऐप का एक आइकन बन जाएगा जिस पर आप जब क्लिक करेंगे तब यह ऐप लॉन्च हो जाएगी |
ऐप के लांच होने के बाद आपको स्क्रीन पर अलार्म क्लॉक सेट करने के लिए एक प्लस आइकन स्क्रीन में सबसे नीचे दिखाई देगा जिस पर आप जब क्लिक करेंगे तब आप अलार्म को सेट कर पाएंगे |
अलार्म को सेट करने के बाद आपको उसके नीचे दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिन्हें आपको सिलेक्ट करना होगा पहला ऑप्शन का नाम स्पीच सिंथेसिस है और दूसरे ऑप्शन का नाम वॉइस रिकग्निशन है | आपको उन दोनों ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा | वॉइस रिकग्निशन की मदद से ही यह एप्प आपकी आवाज को पहचान कर अलार्म को स्टॉप यानी बंद कर पाएगी |
यह सब करने के बाद आपको नीचे की ओर टेस्ट नाम का आइकन दिखाई देगा जिस पर आप जब क्लिक करेंगे तो आपको Google का वॉइस रिकग्निशन दिखाई देगा उसके बाद आपको स्टॉप शब्द कहना होगा जिसे सुनते ही फोन का अलार्म बंद हो जाएगा |