मोहाली टेस्ट से पहले जहां टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा चोटिल हो गए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वॉटसन से अपनी गलती को स्वीकारा है। खेल जगत में आज की बड़ी खबर यह है कि बांग्लादेश औऱ श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया जबकि दूसरी ओर 2004 एथेंस ओलंपिक में पोडियम फिनिश करने वाली दों रशियन खिलाड़ियों के डोपिंग में फं… मोहाली टेस्ट से पहले जहां टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा चोटिल हो गए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वॉटसन से अपनी गलती को स्वीकारा है। खेल जगत में आज की बड़ी खबर यह है कि बांग्लादेश औऱ श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया जबकि दूसरी ओर 2004 एथेंस ओलंपिक में पोडियम फिनिश करने वाली दों रशियन खिलाड़ियों के डोपिंग में फंसने के बाद अब अंजू बॉबी जॉर्ज ओलंपिक मेडल के लिए अपना दावा ठोंकने के लिए लिगल एक्शन ले सकती हैं।पुजारा चोटिल:मोहाली टेस्ट से पहले हैदराबाद में शानदार बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा को अभ्यास के दौरान चोट लग गई है। मोहाली में कल टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की जहा नेट्स बल्लेबाज़ी के दौरान एक लॉकल गेंदबाज की गेंद पुजारा के बांये पैर के घुटने में लगी। गेंद लगने के बाद पुजारा की मरहम पट्टी की गई लेकिन उसके बाद वह फिर बल्लेबाजी करने नहीं आए। पुजारा को हैदराबाद टेस्ट के दौरान भी रन लेते वक्त घुटने में ही चोट लग गई थी अब आज पुजारा का फिटनेस टेस्ट होगा जिसके के बाद ये फैसला होगा कि वो कल का टेस्ट खेलेंगे या नहीं टीम मैनेजमेंट के सुत्रों के मुताबिक पुजारा की चोट गंभीर नहीं है।जॉनसन ने मानी गलती:ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर किए गए आल राउंडर शेन वाटसन ने ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर अपनी गलती तो मान ली है। साथ ही वॉटसन ने मोहली टेस्ट से खुद को बाहर करने को गलत बताया। वॉटसन ने कहा है कि मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने जो कुछ किया, वो गलत था लेकिन अपने देश की टेस्ट टीम से निलंबित किये जाने की बात स्वीकार करना मेरे लिये बहुत ही मुश्किल होगा। आप को बता दे कि कैसे सीरीज में वापसी की जाए उसके लिए कोच ने सभी खिलाड़ियो से एक रिपोर्ट मांगी थी जिसमें वॉटसन समेट 4 खिलाड़ियों ने कोच को प्रेजेंटेशन नहीं सौंपी थी, जो कि प्रोटोकाल का उल्लघंन माना गया। टीम प्रबंधन का आदेश नहीं मानने के लिये वाटसन और उनके तीन साथी खिलाड़ियों तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन, मिशेल जानसन और बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया था।बांग्लादेश औऱ श्रीलंका टेस्ट ड्रा:बांग्लादेश औऱ श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। बाग्लादेश ने पहली पारी में 638 रन बनाए थे वही लंका ने भी पहली पारी में 570 रन की पारी खेली जबकि उसने दूसरी पारी में 335 रन बनाए। वही बांग्लादेश की टीम मैच के आखिरी दिन 70 रन ही बना पाई। मैच में रिकॉर्ड 8 शतक लगे। यह दूसरा मौका है, जब किसी टेस्ट मैच में इतने शतक लगे हैं। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने गाले में 5 शतक लगाए गए जबकि बांग्लादेश की ओर से 3 शतक लगे। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने दोनों पारियों में शतक लगाया इसके अलावा दिलशान, थिरिमाने और दिनेश चांदीमल ने शतक जड़े। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 200 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। रहीम बांग्लादेश के लिए पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया। इसके अलावा मोहम्मद अशरफुल 190 रन और नासिर हुसैन 100 रन ने शतकीय पारियां खेलीं। मुशफिकुर और अशरफुल की शानदार पारियों की मदद से बांग्लादेश ने टेस्ट इतिहास में अपनी सबसे बड़ी पारी खड़ी की और पहली बार 600 रनों के आंकड़ो को पार किया।अंजू बॉबी जॉर्ज ठोकेंगी दावा:2004 एथेंस ओलंपिक में पोडियम फिनिश करने वाली दों रशियन खिलाड़ियों के डोपिंग में फंसने के बाद अब अंजू बॉबी जॉर्ज ओलंपिक मेडल के लिए अपना दावा ठोंकने के लिए लिगल एक्शन ले सकती हैं। इससे पहले 2004 ओलंपिक में अंजू ने लॉन्ग जम्प में छठा पायदान हासिल किया था लेकिन अमेरिका की मारियन जोन्स के 2007 में प्रतिबंधित चीजें लेने के दोषी पाए जाने के बाद अंजू बॉबी एक पायदान ऊपर 5वें स्थान पर चली गई थी। 2004 ओलंपिक की ब्रॉन्ज विजेता रूस की तातयाना कोटोवा को इंटरनेशनल एथलेटिक्स बॉडी ने प्रतिबंधित चीजों का दोषी पाया है।