मुंबई में ‘वोग विमेन ऑफ दि इयर’ अवार्ड्स का समारोह हुआ।इस समारोह में ट्विंकल को ‘ओपिनियन मेकर ऑफ दि इयर’ के सामान से नवाजा गया।
इस समारोह और अपने सम्मान को और भी यादगार बनाया ट्विंकल ने अपने भाषण से। ट्विंकल ने अपने पूरे भाषण को कुल 10 पॉइंट्स में रखा। उनका एक-एक पॉइंट उनकी समझदारी की गवाही दे रहा था। उन्होंने इन 10 पॉइंट्स के जरिये उन दस मूल बातों का जिक्र किया जो उन्होंने बीते 10 सालों में सीखी हैं।
ट्विंकल ने अपने सहयोगियों से कहा कि महिलाओं का अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा-चौथ का व्रत रखना सिर्फ एक दिखावा है। ट्विंकल ने कहा कि किसी और के भूखे रहने से किसी की उम्र पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
ट्विंकल खन्ना ने सेनिटरी पैड पर जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है। पैड पर टैक्स लगाने को लेकर उन्होंने तीखा व्यंग्य किया और कहा, हमें (महिलाओं को) एक अलार्म दे दीजिए कि बार-बार वाशरूम न भागना पड़े। ट्विंकल ने बोटॉक्स और करवाचौथ पर भी अपनी बेबाक राय रखी।