कल शुरू होगा भारत और कंगारूओं के बीच रणयुद्ध, लेकिन इस रणयुद्ध के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को जीत की झलक साफ दिखेने लगी है जिसमें एक बार फिर भारतीय टीम के सामने कंगारू घुटने टेक सकते है।पहले दो टेस्ट मैचों में मिली जीत की दोहरी खुशी अब तिगुनी होगी। अब मोहाली में भी फहरेगा तिरेंगा। क्योकिं तैयार है मोहाली जीत की स्क्रिप्ट। मोहाली में होने वाल… कल शुरू होगा भारत और कंगारूओं के बीच रणयुद्ध, लेकिन इस रणयुद्ध के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को जीत की झलक साफ दिखेने लगी है जिसमें एक बार फिर भारतीय टीम के सामने कंगारू घुटने टेक सकते है।पहले दो टेस्ट मैचों में मिली जीत की दोहरी खुशी अब तिगुनी होगी। अब मोहाली में भी फहरेगा तिरेंगा। क्योकिं तैयार है मोहाली जीत की स्क्रिप्ट। मोहाली में होने वाली रणयुद्ध के लिए मैदान सज चुका है और भारतीय टीम की जीत पक्की नज़र आ रही है। क्योकिं मोहाली की पिच पर इससे पहले चाहे तेज गेंदबाज़ों की तूतू बोलती हो लोकिन इस बार पीसीए की इस विकेट का मिजाज़ है बदला-बदला।मोहाली के पिच क्यूरेटर की माने तो इस बार यहां रफ्तार नहीं बल्कि फिरकी करेगी वार। मार्च का महीना चल रहा है और गर्मी बढ रही है। तो हम और आप आसानी से समझ सकते है की पिच कैसा बर्ताव करेगी। पिच क्यूरेटर के इस इशारे से जहां भारतीय खेमा उत्साहित है तो कंगारु कोट मिकी ऑर्थर के हौसले पहले ही पस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार मैं मोहाली में आकर बेहद उत्साहित था, तब मैं दक्षिण अफ्रीका टीम का कोच था और हम पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने आए थे। गेंद मूव कर रही थी और तेज गेंदबाज़ों ने कंडीशन्स का बखूबी फायदा उठाया था लेकिन इस बार जब मैनें इस पिच को देखा तो मुझे पता चला कि यह चाहे पहले दो टेस्ट की तरह बहुत ज्यादा टर्न न करे लेकिन यह तेज गेंदबाज़ों को भी बहुत मदद नहीं देने वाली।साफ है मोहाली की पिच पर इस बार भारतीय शेर अपनी स्पिन की ताकत से कंगारूओं का शिकार आसानी से कर सकते है। इनफॉर्म अश्विन जहां इस सीरीज़ में 18 विकेट ले चुके है वहीं जडेजा 11 विकेट अपनी झोली में डाल चुके है। मौजूदा सीरीज़ में भारत के ये दोनो स्पिनर विकेट लेने में सबसे आगे है। वहीं सीरीज़ में अब तक अपनी फिरकी का कमाल नहीं दिखा सके भज्जी अपने होमग्राउंड में पुरानी लय में वापस लौट सकते है और कंगारूओं के ताबूत में तीसरी कील ठोकर सीरीज़ को सील कर सकते हैं। ऊपर से मैच शुरु होने से पहले ही 4 विकेट डाउन कंगारु टीम पहले दो टेस्ट मैचों के मुकाबले बेहद कमज़ोर नजर आ रही है और मोहाली में स्पिन ट्रैक का मिलना कंगारूओं के लिए इस मुसीबत को दोगुणा कर रहा है।