छत्रीपुल टूटने से बिगड़ी यातायात व्यवस्था के खिलाफ प्रेस क्लब ने पैदल मार्च निकाला

0

सड़कों की खराब हालत छत्रीपुल टूटने से बिगड़ी यातायात व्यवस्था के खिलाफ प्रेस क्लब ने पैदल मार्च निकाला। मार्च बुधवार सुबह 11 बजे पॉवर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन से शुरू हुआ। यह मुख्य मार्गों से होकर कालिकामाता मंदिर पहुंचा। यहां कालिकामाता के नाम दिए ज्ञापन में अधिकारियों को सद्बुद्धि देने का आह्वान किया गया।

पैदल मार्च में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, व्यापारिक, औद्योगिक व खेल संस्थाओं के सदस्य भी शामिल हुए। प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, उद्योग संघ से संदीप व्यास, अरिहंत पोरवाल, सराफा संघ से संजय छाजेड़, अभिभाषक संघ के सुनील पारिख, जैन सोशल ग्रुप र|पुरी से संदीप पिरोदिया, कमलेश मेहता, वरिष्ठ समाजसेवी व ब्लडबैंक प्रभारी प्रभारी गोविंद काकानी, रवि पिरोदिया, रोटरी क्लब से प्रद्युम्न मजावदिया, अग्रवाल समाज के जितेंद्र गर्ग, दिगंबर जैन समाज से कमल पाटनी, धर्मदास जैन श्रीसंघ से शैलेष पीपाड़ा, हिंदू जनचेतना मंच से राजेश कटारिया, पूर्व महापौर पारस सकलेचा, पूर्व उप महापौर सतीश पुरोहित, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अदिति दवेसर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभु राठौर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, सांसद प्रतिनिधि राजीव रावत आदि शामिल हुए।