ऑस्‍ट्रेलिया को एक और झटका, 4 खिलाड़ी टीम से बाहर

0

चेन्‍नई और हैदराबाद टेस्‍ट में हार का झटका झेल चुकी ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक और जोरदार झटका लगा है, चार खिलाडि़यों पैटिसन, वाटसन, जानसन और ख्‍वाजा को अनुशासन तोड़ने की सजा के रूप में टीम से अगले टेस्‍ट के लिए बाहर कर दिया है।ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने बताय, ‘हमें अपने खिलाडि़यों को अनुशासन में रखने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है। हम… ऑस्‍ट्रेलिया को एक और झटका, 4 खिलाड़ी टीम से बाहर

चेन्‍नई और हैदराबाद टेस्‍ट में हार का झटका झेल चुकी ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक और जोरदार झटका लगा है, चार खिलाडि़यों पैटिसन, वाटसन, जानसन और ख्‍वाजा को अनुशासन तोड़ने की सजा के रूप में टीम से अगले टेस्‍ट के लिए बाहर कर दिया है।ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने बताय, ‘हमें अपने खिलाडि़यों को अनुशासन में रखने के लिए यह कदम उठाना पड़ा है। हमने टीम के सभी खिलाडि़यों को हार के कारणों के बारे में बताने के लिए कहा था, लेकिन इन चारों ने इस बारे में कोई प्रेजेंटेशन नहीं दिया। यह अनुशासन के खिलाफ है और ऐसी गलती माफी के काबिल नहीं थी, जबकि टीम सीरीज के शुरुआती दो मैच हार चुकी है।’मौजूद भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट मैच सीरीज में अब तक मेहमान टीम का प्रदर्शन उम्‍मीद से बहुत खराब रहा है। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ऑस्‍ट्रेलिया टीम पहले दो टेस्‍ट मैच में इतनी बुरी तरह हारेगी।हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने वाइस कैप्‍टन शेन वाटसन, तेज गेंदबाज जेम्‍स पैटिसन व मिशेल जॉनसन और यंग बैट्समैन, उस्‍मान ख्‍वाजा को बाहर कर टीम को कमजोर कर दिया है। इससे टीम पर अब मोहाली में खेले जाने वाले तीसरे टेस्‍ट मैच में भी ऑस्‍ट्रेलिया पर हार का साया मंडराने लगा है।उधर भारत के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से इन चार खिलाडि़यों का बाहर होना एक एडवांटेज है। टीम के हौसले पहले से ही दो मैच जीतने से बुलंद थे।