अजलान शाह टूर्नामेंट: भारत की दूसरी हार, साउथ कोरिया ने 1-2 से हराया

0

भारतीय हॉकी टीम एक बार फिर निराश किया, सुल्‍तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को साउथ कोरिया ने भी भारत शिकस्‍त दे दी। इससे पहले भारत इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच ऑस्‍ट्रेलिया से भी हार चुका है।इस टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है। टीम के कप्‍तान दानिश मुज्‍तबा पूरी कोशिश कर रहे है, लेकिन जीत है कि उनके हाथ लग… अजलान शाह टूर्नामेंट: भारत की दूसरी हार, साउथ कोरिया ने 1-2 से हराया

भारतीय हॉकी टीम एक बार फिर निराश किया, सुल्‍तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में रविवार को साउथ कोरिया ने भी भारत शिकस्‍त दे दी। इससे पहले भारत इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच ऑस्‍ट्रेलिया से भी हार चुका है।इस टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है। टीम के कप्‍तान दानिश मुज्‍तबा पूरी कोशिश कर रहे है, लेकिन जीत है कि उनके हाथ लग ही नहीं रही है। रविवार को साउथ कोरिया के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर रही, क्‍योंकि 28वें मिनट में ही विरोधी टीम के कांग मून क्‍चेन ने एक गोल दाग दिया था। हालांकि इसके बाद भारतीय खिलाडि़यों ने पूरा दम लगाया और मलाक सिंह ने 38वें मिनट में एक गोल दागा। लेकिन इसके बाद साउथ कोरिया के कांग मून क्वेन ने ही 60वें मिनट में एक और गोल दाग कर भारतीय टीम की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया और मैच 1-2 से अपनी टीम के नाम कर दिया।इससे पहले भारतीय टीम अपने पहले मैच में शनिवार को ऑस्‍ट्रेलिया से 4-3 से हार गई थी, हालांकि इस मैच में भारत ने 3 गोल दागे और विपक्षी टीम को कड़ी टक्‍कर दी। लेकिन आखिर में विपक्षी टीम ने गोल दाग भारत को बैकफुट पर धकेल दिया और मैच अपने नाम कर लिया।भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में कुछ कमाल नहीं दिखा पाया है। मलाक को छोड़ दिया जाए तो बाकी खिलाडि़यों की बॉडी लैंगवेज भी बहुत नेगेटिव नजर आती है। मलाक अभी तक इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्‍याद 2 गोल दाग चुके हैं।उधर भारती की धुर विरोधी टीम पाकिस्‍तान ने इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत के साथ की। पाकिस्‍तान ने शनिवार को अपने पहले मैच में न्‍यूजीलैंड को 4-3 से हराया था। हालांकि पाक को अपने दूसरे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया से 6-0 की करारी शिकस्‍त मिली। लेकिन इसके बावजूद एक मैच जीतने की वजह से वह इस टूर्नामेंट में भारत से उपर है।