नए पोप के चयन की प्रक्रिया का शुभांरभ

0

नए पोप की चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, रोमन कैथोलिक कार्डिनल वैटिकन के सिस्टाइन चैपल में शुरू हो रहे सम्मेलन में जुटे। इसी के साथ बेनेडिक्ट 16वें के पद से इस्तीफे देने के बाद नए पोप के चुनाव की प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया।वैसे वेटिकन में नए पोप के चुनाव के लिए जुटे लोगों से उम्‍मीद जताई जा रही है कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करेंगे। लेक… नए पोप के चयन की प्रक्रिया का शुभांरभ

नए पोप की चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, रोमन कैथोलिक कार्डिनल वैटिकन के सिस्टाइन चैपल में शुरू हो रहे सम्मेलन में जुटे। इसी के साथ बेनेडिक्ट 16वें के पद से इस्तीफे देने के बाद नए पोप के चुनाव की प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया।वैसे वेटिकन में नए पोप के चुनाव के लिए जुटे लोगों से उम्‍मीद जताई जा रही है कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करेंगे। लेकिन सभी जानते हैं कि जहां सत्ता होगी, वहां निहित स्वार्थ भी होंगे और कपटपूर्ण तिकड़म इस खेल का हिस्सा रहेगा। इसलिए इस महासभा से पहले सौदे बाजी का दौर शुरू हो चुका है।सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंका के कार्निडल माल्कम रंजीत अगले पोप के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।पोप के चुनाव के कई नियम कड़े नियम हैं, नियमानुसार सम्मेलन के दौरान कार्डिनलों का बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रहता है। कार्डिनलों के लिए चुनौती होगी कि वे ऐसे 266वें पोप का चुनाव करें, जो चर्च से जुड़े मुद्दों का हल निकाल सके। कार्डिनलों ने पोप के रूप में ऐसे सशक्त व्यक्तित्व पर जोर दिया है, जो चर्च की केंद्र सरकार रोमन क्यूरिया में बदलाव ला सके। साथ ही, पादरियों पर यौन शोषण के लगे आरोपों व उसे दबाए जाने जैसे मुद्दों से निपट सके।