अरशद की प्रतिभा को कम करके आंका गया: बोमन

0

बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता बोमन ईरानी का मानना है कि उनके दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी एक बेहतरीन अभिनेता है,लेकिन उनकी अभिनय प्रतिभा को सही से पहचाना नहीं गया।बकौल बोमन, अरशद की अभिनय प्रतिभा को बहुत कम करने आंका गया। उनके पास फिल्मी जगत को देने के लिए काफी कुछ है। अरशद ऐसे अभिनेता हैं जो दिल से अभिनय करते हैं। वह नैसर्गिक और अद्वितीय क… अरशद की प्रतिभा को कम करके आंका गया: बोमन

बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता बोमन ईरानी का मानना है कि उनके दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी एक बेहतरीन अभिनेता है,लेकिन उनकी अभिनय प्रतिभा को सही से पहचाना नहीं गया।बकौल बोमन, अरशद की अभिनय प्रतिभा को बहुत कम करने आंका गया। उनके पास फिल्मी जगत को देने के लिए काफी कुछ है। अरशद ऐसे अभिनेता हैं जो दिल से अभिनय करते हैं। वह नैसर्गिक और अद्वितीय कलाकार हैं। उनका अपना अलग अंदाज है। वह बहुत सहज अभिनय करते हैं।गौरतलब है बोमन और अरशद की दोस्ती 20 वर्ष पुरानी है और इन दोस्तों की जोड़ी पर्दे पर भी गज़ब का जादू चलाती है। उन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई आदि फिल्मों में एक साथ काम किया था।उन्होंने आगे कहा, मैं अरशद से फिल्मों में आने से पहले मिला था। मैंने मंच पर पहली बार जिस नाटक में अभिनय किया था, अरशद उसके नृत्य निर्देशक थे। उसके बाद वह अभिनय की ओर मुड़ गए और मैं थियेटर के साथ फोटोग्रामी करने लगा। हमने मुन्नाभाई एमबीबीएस में पहली बार किसी फिल्म में साथ काम किया। अभिनेता के तौर पर वह परिपक्व हो गए हैं।बोमन ने कहा, जैसे मेरे जीवन में मेरी पत्नी जेनोबिया का प्रभाव दिखाई देता है, उसी तरह अरशद के जीवन में उनकी पत्नी मारिया गोरेती का भी प्रभाव दिखाई देता है। मुझे उनके और उनके परिवार के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है। मैं उनसे बिना झिझक के कुछ भी कह सकता हूं।53 वर्षीय बोमन आगामी शुक्रवार को रिलीज होने वाली सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में भी अरशद के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में दोनों वकील की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में बोमन और अरशद के साथ अमृता राव ने भी अभिनय किया है।जॉली एलएलबी में अपनी भूमिका का जिक्र करते हुए बोमन ने कहा, मुझे यह फिल्म बहुत अच्छी लगी। सुभाष कपूर दमदार निर्देशक हैं। वह बहुत दिलचस्प इंसान हैं जो नेमा से प्यार करते हैं। मैं अकसर निर्देशक से अपनी भूमिका के बारे में न पूछकर कहानी सुनता हूं। मेरे लिए यह जानना जरूरी है कि निर्देशक क्या कहना चाहता है।उन्होंने बताया कि जॉली एलएलबी में उनका किरदार बहुत दमदार है। वह वकीलों का सुपरस्टार है और जो एक वकील से परेशान रहता है। यह कहानी उम्मीद की है। यह कहानी एक उपेक्षित व्यक्ति की है। मैं इस फिल्म का हिस्सा होकर बहुत खुश हूं।