Pak सरकार का कार्यकाल पूरा करना बड़ी उपलब्धि :जरदारी

0

 पाकिस्‍तान में मौजूदा सरकार कल अपना कार्यकाल पूरा कर लेगी। इस मौके पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि सरकार का पांच वर्ष का अपना कार्यकाल पूरा करना और मौजूदा लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण देश के लिए बड़ी उपलब्धि है।जरदारी ने वर्तमान प्रधानमंत्री राज़ा परवेज़ अशरफ, पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी और कुछ अन्य मं… Pak सरकार का कार्यकाल पूरा करना बड़ी उपलब्धि :जरदारी

 पाकिस्‍तान में मौजूदा सरकार कल अपना कार्यकाल पूरा कर लेगी। इस मौके पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि सरकार का पांच वर्ष का अपना कार्यकाल पूरा करना और मौजूदा लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण देश के लिए बड़ी उपलब्धि है।जरदारी ने वर्तमान प्रधानमंत्री राज़ा परवेज़ अशरफ, पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी और कुछ अन्य मंत्रियों एवं सांसदों के लिए गुरुवार को आयोजित रात्रिभोज में यह बात कही।पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेतृत्व वाली सरकार शनिवार को अपना पंचवर्षीय कार्यकाल पूरा कर लेगी। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक चयनित सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। पीपीपी एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के चयन के लिए मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) से बातचीत कर रही है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री मई में संभावित चुनावों की निगरानी के लिए अंतरिम व्यवस्था का नेतृत्व करेगा।जरदारी ने कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल में आंतकवाद, आर्थिक मसलों, उर्जा संकट और प्राकृतिक आपदाओं जैसी कई चुनौतियों का सामना किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सामंजस्य की नीति अपनाई और वह चुनौतियों का सामना करते हुए राष्ट्रीय हित के मसलों पर सभी राजनीतिक ताकतों को साथ लेकर चली। यह सरकार की उपलब्धि है।रात्रिभोज में जरदारी की बहन फरयाल तलपुर, मखदूम अमीन फहीम, सैयद नवीन कमर, रहमान मलिक, फारूक नाइक, खुर्शीद शाह, मखदूम शहाबुद्दीन, चौधरी अहमद मुख्तार, जहांगीर बदर और राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्लाह बाबर भी शामिल हुए।