किसी भी कीमत पर ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकेंगे: ओबामा

0

अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ईरान की परमाणु बम बनाने की यदि कोई योजना है, तो अमेरिका उसे रोकने के हर संभव विकल्प पर विचार करेगा।ओबामा ने इस्राइल की अपनी प्रस्तावित यात्रा से 6 दिन पूर्व इस्राइल के चैनल 2 को दिए साक्षात्कार में कहा कि ईरान को परमा… किसी भी कीमत पर ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकेंगे: ओबामा

अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ईरान की परमाणु बम बनाने की यदि कोई योजना है, तो अमेरिका उसे रोकने के हर संभव विकल्प पर विचार करेगा।ओबामा ने इस्राइल की अपनी प्रस्तावित यात्रा से 6 दिन पूर्व इस्राइल के चैनल 2 को दिए साक्षात्कार में कहा कि ईरान को परमाणु बम बनाने में अभी एक साल से अधिक का समय लग सकता है। उन्होंने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भेजे अपने संदेश का जिक्र करते हुए कहा, ‘मेरा संदेश पहले की तरह ही होगा। यदि हम मसले को कूटनीति से सुलझा सकते हैं तो यह समस्या का दीर्घकालिक समाधान होगा और यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो हम हर संभव विकल्प पर विचार करेंगे।’साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा, ‘जब मैं हर संभव विकल्प की बात करता हूं तो मेरा मतलब हर संभव विकल्प पर विचार करना ही है और अमेरिका के पास ऐसा करने क्षमता भी है। लेकिन उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अमेरिका ईरान के साथ एक खास सीमारेखा से नीचे नहीं जाना चाहता।इसके बाद उन्होंने दोहराया कि अमेरिका का मकसद ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना होगा, ताकि उससे इस्राइल को खतरा न हो और हथियार प्राप्त करने की होड़ चालू न हो। आगे उन्होंने इस्राइल और फलस्तीन के साथ शांति प्रक्रिया को सुलझाने के प्रयासों के बारे में कहा कि वह इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए किसी ठोस योजना के साथ नहीं आ रहे हैं, लेकिन उनका लक्ष्य दोनों पक्षों को सुनना और उनकी रणनीतियों एवं दृष्टिकोण के बारे में जानना होगा।ओबामा ने अपने हालिया बयान से यह साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर ईरान को परमाणु बम नहीं बनाने देंगे। इस दौरान उन्‍होंने सीधे-सीधे तो नहीं लेकिन इशरा कर दिया कि वह युद्ध के लिए भी तैयार है।हालांकि ईरान हमेशा कहता रहा है कि वह कोई परमाणु बम नहीं बना रहा है, उसका उद्देश सिर्फ परमाणु उर्जा से अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा करना है, लेकिन अमेरिका को लेता है कि इसकी आड़ में ईरान परमाणु बम बना रहा है।