भट्ट कैंप की शहजादी कहो या सुपुत्री, आलिया भट्ट 20 साल की हो चुकी हैं। करियर की शुरुआत बड़े बैनर के साथ, बड़े डायरेक्टर के साथ, फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से फिल्मी सफर की शुरुआत करनेवाली यह अभिनेत्री 15 मार्च को 20 साल की हो गई है।खूबसूरत, हॉट, सेक्सी का तमगा लिये आलिया को अभी इंडस्ट्री में महज़ साल भर ही हुआ है कि इनके चाहनेवालों की संख्या बहुत ज़्…
भट्ट कैंप की शहजादी कहो या सुपुत्री, आलिया भट्ट 20 साल की हो चुकी हैं। करियर की शुरुआत बड़े बैनर के साथ, बड़े डायरेक्टर के साथ, फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से फिल्मी सफर की शुरुआत करनेवाली यह अभिनेत्री 15 मार्च को 20 साल की हो गई है।खूबसूरत, हॉट, सेक्सी का तमगा लिये आलिया को अभी इंडस्ट्री में महज़ साल भर ही हुआ है कि इनके चाहनेवालों की संख्या बहुत ज़्यादा हो चुकी है। अपनी पहली फिल्म से लोगों को अपना दिवाना बनाने वाली आलिया, करन जौहर की अगली फिल्म में भी दिखाई देने वाली हैं।आलिया को भट्ट कैंप से एक चीज़ का बैनिफिट हुआ है वह हॉट, और सेक्सी दिखने का, तभी वे इसे बहुत अच्छी तरह से दर्शा रही हैं। इन दिनों आलिया भट्टा, रणदीप हुड्डा के साथ इमतियाज अली की फिल्म हाईवे की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। शुरुआत तो अच्छी की है। देखना होगा अपनी हॉट और सेक्सी, अदांए से और कितनों को अपनी ओर आर्कषित करती हैं।