वार्षिक न्यूयार्क इंडियन फिल्मोत्सव (एनवाईआईएफएफ) का 10 अप्रैल से शुभारंभ होने जा रहा है। महोत्सव में जानी मानी निर्देशिका दीपा मेहता और उपन्यासकार सलमान रुश्दी की उपस्थिति में उनकी फिल्म ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ की स्क्रीनिंग की जाएगी। सलमान रुश्दी के इस उपन्यास पर दीपा मेहता की यह फिल्म आधारित है।हालांकि इसके आयोजक इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल (आईएएस…
वार्षिक न्यूयार्क इंडियन फिल्मोत्सव (एनवाईआईएफएफ) का 10 अप्रैल से शुभारंभ होने जा रहा है। महोत्सव में जानी मानी निर्देशिका दीपा मेहता और उपन्यासकार सलमान रुश्दी की उपस्थिति में उनकी फिल्म ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ की स्क्रीनिंग की जाएगी। सलमान रुश्दी के इस उपन्यास पर दीपा मेहता की यह फिल्म आधारित है।हालांकि इसके आयोजक इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल (आईएएसी) की विज्ञप्ति के अनुसार वास्तविक फिल्म महोत्सव का आयोजन 30 अप्रैल से चार मई तक होना है।बकौल रुश्दी, मैं इस बात से बहुत आनंदित हूं कि फिल्म मिडनाइट्स चिल्ड्रेन की झलक न्यूयार्क में मेरे पुराने दोस्तों द्वारा एनवाईएफएफ में दिखाई जाएगी।गौरतलब है दीपा मेहता की ऑस्कर नामांकित फिल्म वाटर को वर्ष 2005 में एनवाईएफएफ में दिखाया गया था, इस फिल्म के बाद दीपा एक बार फिर एनवाईएफएफ में शिरकत करेंगी।उन्होंने आगे कहा, एनवाईएफएफ के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं। फायर मेरी पहली फिल्म थी जो यहां दिखाई गई थी। इसके बाद से मैंने जितनी भी फिल्में बनाईं उनमें से लगभग सभी फिल्में यहां दिखाई गईं।