रतलाम शहर में राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा दौड़ का कार्यक्रम गुलाब चक्कर से शुरू होगा। यहां से अंबेडकर चौराहा दो बत्ती न्यू रोड लोकेंद्र टॉकीज चौराहा हॉस्पिटल के सामने से होकर दौड़ कॉलेज ग्राउंड पर समाप्त होगी।
इस संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्टर की उपस्थिति में किया गया बैठक में महापौर डॉक्टर सुनीता यार्दे निगम आयुक्त श्री एस के सिंह उपस्थित रहे। कलेक्टर ने एकता दौड़ के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम के लिए SDM श्री अनिल भाना को दायित्व सौंपा गया है। रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की जाएगी।
दौड़ से पहले राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा सभी जिलाधिकारियों जनप्रतिनिधियों समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों शिक्षकों विद्यार्थियों इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।