इमालवा – मोहाली | टेस्ट क्रिकेट के पदार्पण मेच में ताबड़तोड़ शतक जड़ने वाले दिल्ली के शिखर धवन को उनके मित्र और साथी खिलाड़ी गब्बर के नाम से पुकारते है |
टीम इंडिया में वे वीरेंद्र सहवाग की जगह पर आए हैं तो यह कहा गया था की उनके उपर दबाव कई गुना होगा। लेकिन बुलंद इरादों के धनी इस बेहतरीन बल्लेबाज ने चयनकर्ताओं के भरोसे को सही साबित कर दिखाया है |
यह एक संयोग ही है कि शिखर धवन भी सहवाग की तरह दिल्ली से खेलते हैं। सहवाग ने भी पहले टेस्ट में शतक (105) लगाया था। शिखर धवन ने भी शतक लगाया। यही नहीं धवन ने
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन अब अपनी शतकीय पारी को दोहरे शतक की तरफ बढ़ा चुके हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वो 168 गेंदों पर 33 चौकों और 2 छक्के की मदद से 185 रन बनाकर नाबाद रहे।
टेस्ट टीम का सफर
दिल्ली की तरफ से प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले इस खब्बू बल्लेबाज को असली पहचान आईपीएल में मिली।
धवन ने 81 प्रथम श्रेणी, पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद टेस्ट पदार्पण किया। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 45.79 के औसत तथा 16 शतकों और 24 अर्द्धशतकों की मदद से 5679 रन बनाए।
दिल्ली के बल्लेबाज ने अपना वनडे करियर 20 अक्टूबर 2010 को विशाखापटनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू किया था। उस मैच में वह दो गेंद खेलने के बाद खाता खोले बिना बोल्ड हो गए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ ही उन्होंने पहले टेस्ट में शतक ठोक डाला।
इस दौरान धवन घरेलू मैचों में अपने आप को निखारा। 2012 में हुए रणजी सीजन में 4 श्ातक की बदौलत 833 रन बनाकर शिखर ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खीचा।
किस्मत ने उनका साथ दिया और टीम में सलामी बल्लेबाज की जगह बनी। इस मौके को वो अब बेहतर तरीके से भुना चुके हैं। अपने पहले ही टेस्ट में दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे शिखर धवन को टीम इंडिया का भविष्य कहा जा सकता है।
पहले मैच में धवन का रिकॉर्ड
-शिखर धवन ने महज 85 गेंदों में 21 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। यह क्रिकेट इतिहास में डेब्यू टेस्ट मैच का सबसे तेज शतक है।
-शिखर धवन डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारत के 13वें बल्लेबाज हैं।
-धवन ने डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए।
– धवन की यह पारी पदार्पण टेस्ट में किसी भारतीय ओपनर का भी सर्वाधिक स्कोर है। पिछला सर्वश्रेष्ठ केसी इब्राहिम के नाम 85 रन था जो उन्होंने 1948 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।